Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस मेरे अंडर हो तो नशे की एक गाड़ी पंजाब में नहीं घुस सकती : सिद्धू

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 26 Sep 2017 07:05 PM (IST)

    पंजाब यूनिवर्सिटी में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य में नशे और शिक्षा को लेकर छात्रों के संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सूबे में शिक्षा की स्थिति ठीक नहीं है।

    पुलिस मेरे अंडर हो तो नशे की एक गाड़ी पंजाब में नहीं घुस सकती : सिद्धू

    जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब के स्थानीय निकाय, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब पुलिस मेरे अधीन काम कर रही हो तो नशा सप्लाई करने वाली एक भी गाड़ी प्रदेश में नहीं घुस सकती। नशे को लेकर हालात चिंताजनक हैं। राज्य में शिक्षा को लेकर भी स्थिति ठीक नहीं है। जिन्होंने नशे का व्यापार किया, उनको सजा जरूर मिलेगी। हर किसी को पता है कि लाल बत्ती वाली गाड़ियों में नशा किसने बेचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरों की नकल कर खुद से करोगे अन्याय

    सिद्धू ने कहा कि जिंदगी में कभी किसी की नकल मत करो। अगर ऐसा करोगे तो यह खुद के साथ अन्याय होगा। सफलता कोई इंस्टेंट कॉफी नहीं जो तुरंत मिल जाएगी। जिंदगी में आगे बढऩा हो अपने प्रोफेशन को हॉबी बनाओ। इसको जियो। जिंदगी में हमेशा पॉजिटिव रहें क्योंकि नकारात्मक विचार एक अंधेरी कोठरी है जो डर से भरी पड़ी है। सिद्धू बिना रुके करीब डेढ़ घंटे तक बोले।

    यह भी पढ़ें: संघ को हत्यारा बताने के मानहानि मामले में खैहरा के खिलाफ बयान दर्ज

    उन्होंने अपने भाषण में युवाओं और पंजाब से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बात की। साथ में अपने क्रिकेटर से लेकर टीवी शो में काम करने और सांसद बनने तक के अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम में पीयू के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर एम्युनल नाहर भी मौजूद रहे। साथ में एसोसिएट डीन और प्रोफेसर रतन उपस्थित थे।

    पंजाब के 50 फीसद युवाओं का क्रेज विदेशों की ओर

    सिद्धू ने कहा कि पंजाब का 50 फीसद युवा विदेश जाने के लिए आइलेट्स की तैयारी कर रहा है। एजुकेशन सिस्टम में सुधार नहीं हो रहा है। यह वास्तव में चिंताजनक है। इनमें 50 फीसद में 18 से 37 आयु वर्ग  शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: पंजाब में स्‍थानीय निकाय चुनाव दिसंबर में कराने की तैयारी : सिद्धू

    तेंदुलकर का उदाहरण देकर किया प्रेरित

    उन्होंने सभी को जाने माने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया कि किस तरह से उन्होंने करियर में कड़ा संघर्ष कर क्रिकेट जगत में जगह बनाई। पाकिस्तान में मैच में चेहरे पर गेंद लगने के बाद भी वो खेले और मैच ड्रॉ करवाया।

    स्टूडेंट्स बोले : मुकदमे लड़ें या पढ़ाई करें

    पंजाबी भाषा के मेहताब सिंह ने कहा कि सिद्धू साहब स्टूडेंट्स पर कई साल से मुकदमे दर्ज हैं। परसों भी सुनवाई  है। ऐसे में बताएं कि स्टूडेंट्स कोर्ट में तारीख पर जाएं या पढ़ाई करें। फीस बढ़ोतरी के दौरान दर्ज हुए केस अब तक वापस नहीं किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: बच्चों पर रखें पैनी नजर, कहीं आपका लाडला न पड़ जाए खूनी ब्लू व्हेल के चक्कर में 

    पंजाब में टूरिज्म को प्रमोट करेंगे

    सिद्धू ने कहा कि पंजाब में टूरिज्म को प्रमोट करूंगा। इसको लेकर काम जारी है। स्वर्ण मंदिर में लाख लोग हर रोज आते हैं। अगर रात को 50 हजार के रुकने का प्रबंध वहां किया जाएगा तो पर्यटन बढ़ेगा।

    इस पर भी बोले सिद्धू

    -मैं पजाबी भाषा की रखवाली करूंगा
    -एक छात्र को कहा : पढ़ाई में दिक्कत आए तो मेरे पास आना
    -एसजीपीसी धार्मिक संस्थान है, इसको राजनीति में मत लाएं
    -पंजाब आट्र्स काउंसिल को 12 हजार गांवों से जोड़ेंगे
    -मैने भी पिता जी को चीट किया था
    -खुद पर विश्वास करना सीखो
    -राजनीति में मुझे संतुष्टि मिलती है
    -डिग्र्री के बाद भी नौकरी नहीं है
    -रिजर्वेशन पर बोले : पिछड़े तबके के लिए यह जरूरी है

    यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ और पंचकूला में ब्‍लू व्‍हेल गेम खेलते हुए मिले 11 बच्‍चे