Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्‍टन अमरिंदर का कांग्रेस हाईकमान पर हमला, कहा, ‘अस्थिर’ सिद्धू और ‘भ्रष्ट’ चन्नी का समर्थन कर अपनी कब्र खोदी

    पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के प्रधान कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस हाईकमान पर निशाना साधा है। कैप्‍टन अमरिंंदर ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने अस्थिर नवजोत सिंह सिद्धू और भ्रष्‍ट चरणजीत सिंह चन्‍नी का समथर्न करके पंजाब में खुद अपनी कब्र खोदी।

    By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Mon, 14 Mar 2022 05:43 PM (IST)
    Hero Image
    कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस हाईकमान पर निशाना साधा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह और सोनिया गांधी। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब लोक कांग्रेस के प्रधान व पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बुरे प्रदर्शन के लिए गांधी परिवार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कांंग्रेस हाई कमान ने अस्थिर नवजोत सिंह सिद्धू और भ्रष्‍ट चरणजीत सिंह चन्‍नी का समर्थन पंजाब में खुद अपनी कब्र खोदी।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्‍टन ने कहा कि अपनी गलती स्वीकार करने की बजाय कांग्रेस वर्किंग कमेटी उनकी पार्टी दोषी ठहराने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस न केवल पंजाब में बल्कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी चुनाव हारी है। कैप्टन ने कहा कि गांधी परिवार नेतृत्व क्षमता पूरी तरह से खो चुकी है।

    कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस के अंदरूनी कलह और खराब प्रदर्शन के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को जिम्मेदार ठहरा रहे है। हकीकत यह है कि जब कांग्रेस ने ‘अस्थिर और घमंडी’ सिद्धू और ‘भ्रष्ट’ चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया कांग्रेस ने सीमावर्ती राज्य में अपनी कब्र खोद ली।

    यह भी पढ़ें: लाल जीत भुल्लर ने पूर्व सीएम प्रताप सिंह कैरों के पौत्र को हराया, दिलचस्प है चुनाव लड़ने की कहानी

    कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस के सीडब्ल्यूसी के नेता जो दावा कर रहे थे कि उनकी (कैप्टन ) सरकार के खिलाफ एक मजबूत ‘एंटी-इनकंबेंसी’ थी, वह यह भूल गए थे कि उनकी सरकार ने 2017 के बाद से पार्टी के लिए हर चुनाव जीता था, आखिरी बार फरवरी 2021 में नगर निकायों का चुनाव हुआ था।

    सीडब्ल्यूसी पर हमला बोलते हुए कैप्टन ने कहा कि ‘ये नेता सिर्फ चापलूस हैं जो दोष लगाकर और दीवार पर लिखी बातों पर आंखें मूंदकर परिवार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था के तहत कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है।

    यह भी पढ़ें: पंजाब की वो 11 महिलाएं, जो दिग्‍गज नेताओं को धराशायी कर बनीं विधायक, जानें किसने किसे हराया

    कैप्टन ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की हार का असली कारण आलाकमान का नवजोत सिंह सिद्धू पर कंट्रोल नहीं होना रहा। सिद्धू अपने निजी फायदे के लिए पार्टी की छवि खराब करने में लगे हैं। उन्होंने कहा, मुझे बदनाम करने के अपने प्रयासों में पार्टी आलाकमान ने नवजोत और अन्य लोगों के साथ हाथ मिलाया और इस प्रक्रिया में पार्टी को पूरी तरह से बदनाम कर दिया।

    यह भी पढ़ें: जानिए कैसे किसान की बेटी ने कराेड़पति मंत्री को चुनावी अखाड़े में चटाई धूल, पढ़िये संगरूर की एमएलए नरिंदर कौर की कहानी

    पूर्व मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर ने कहा कि वह एआइसीसी की कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी सरकार की प्रत्येक 15 दिनों में रिपोर्ट भेज रहे थे, एक बार भी उन्होंने उस पर उंगली नहीं उठाई। कैप्टन ने पुन: दोहराया कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से तीन हफ्ते पहले ही मैंने पद छोड़ने की पेशकश की थी, लेकिन सोनिया गांधी ने जोर देकर कहा था कि मैं 2022 के चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करूं।