बैंक, नोट बदलने व जमा करने के लिए खुलेंगे अतिरिक्त काउंटर
पंजाब एवं हरियाणा में बैंक 10 नवंबर से नोट बदलवाने और रकम जमा कराने के लिए उमड़ने वाली ग्राहकों की भीड़ से निपटने को तैयार हैं। बैंक शाखाओं में अतिरिक्त काउंटर खुलेंगे।
जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा में बैंक 10 नवंबर से उमड़ने वाली ग्राहकों की भीड़ के लिए तैयार हैं। 500 और 1000 रुपये की करंसी बंद होेने के बाद वीरवार से इसे बदलने और जमा कराने के लिए लोग बैंकों का रुख करेंगे। इससे निपटने के लिए बैंकों ने पूरी तैयारी कर ली है। सभी बैंक शाखाओं में इसके लिए अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे। यहां तक की बैंक इस बात को भी तैयार हैं कि अन्य कामकाज को रोकना पड़े तो ऐसा भी करेंगे, लेकिन कोई अव्यवस्था ने हो यह सुनिश्चित किया जाएगा।
दूसरी ओर, अगर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बनाए गए नए 500 और 2000 के नोट की अधिसूचना बुधवार देर रात तक जारी हो गई तो ग्राहकों को नए नोट मिलेंगे अन्यथा 100 या 50 के नोट मिलेंगे। पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल हेड एसके दुआ ने कहा, ' हम लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने देंगे। सभी ब्रांचों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि अतिरिक्त काउंटर खोले जाएं, नोट बदलने वालों को एक प्रोफार्मा भरकर देना होगा। जोकि बैंक में मौजूद रहेगा।'
पढ़ें : महिला सरकारी वकील को प्यार में मिला धोखा तो उठाया घातक कदम
उन्होंने बताया कि ग्राहक को उसे केवल प्रोर्फामें में अपना आईडी कार्ड का नंबर और नाम देना होगा। उसके बाद चार हजार रुपये तक की करंसी बदल दी जाएगी। दुआ कहते हैं कि हम यहां तक भी तैयार हैं कि अगर आफिस के काम को बंद कर नोटों को बदलने व पेमेंट जमा करवाना पड़ा तो वह भी होगा।
पढ़ें : ससुराल वाले कहते थे बेटा पैदा करो, बेटी हो गई तो जिंदगी बना दी जहन्नुम
वहीं, बैंक आफ इंडिया के चीफ मैनेजर राजेश टंडनने कहा कि निश्चित रूप से कल का दिन चुनौती पूर्ण रहेगा। जब तक बैंक में करंसी रहेगी तब तक 500 और 1000 रुपये के नोट बदले जाएंगे। करंसी की कोई कमी नहीं हैं। न सिर्फ अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे बल्कि आफिस के स्टाफ को भी फील्ड में उतारा जाएगा।
पढ़ें : हरियाणा में भी मची अफरातफरी, एटीएम व पेट्रोल पंपों पर उमड़ पड़ी भीड़
करंसी इसकी पड़ेगी जरूरत
- जिस बैंक में एकाउंट नहीं होगा वहां, पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, मनरेगा कार्ड पैन कार्ड दिखाना पड़ेगा।
- जिस बैंक में खाता नहीं हैं वहां, से चार हजार के नोट ही बदले जा सकते हैं।
- अपने खाते में पैसा जमा करवाने की कोई लिमिट नहीं हैं।
- अपने खाते में पैसा जमा करवाने के लिए कोई आईडी नहीं चाहिए।
- एक दिन में दस हजार और एक सप्ताह के तहत 20 हजार रुपये की निकाल सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।