Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस विधायक प्रगट सिंह ने पंजाब सरकार को घेरा, रामपुरा फूल में प्रोफेसर का अपहरण और बेरहमी से मारपीट

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 01:59 PM (IST)

    बठिंडा के रामपुरा फूल में एक प्रोफेसर का अपहरण और मारपीट की घटना सामने आई है, जिससे पंजाब में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस विधायक प्रगट ...और पढ़ें

    Hero Image

    अस्पताल में उपचाराधीन प्रोफेसर।

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। पंजाब में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बठिंडा जिले के रामपुरा फूल इलाके में एक प्रोफेसर के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना ने राज्य में शिक्षकों की सुरक्षा पर चिंता बढ़ा दी है।इस पूरी घटना की जानकारी कांग्रेस के जालंधर से विधायक प्रगट सिंह ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रगट सिंह के अनुसार, रामपुरा फूल में एक प्रोफेसर रोज की तरह सुबह की सैर पर निकले थे, तभी एक कार में सवार तीन अज्ञात लोगों ने उनका अपहरण कर लिया। आरोप है कि अपहर्ताओं ने प्रोफेसर को कार में जबरन बैठाया और उसके बाद उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने प्रोफेसर को ऑनलाइन माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया।

    यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में AAP को बड़ा झटका, दो महिला पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन; बताया 'घर वापसी'

    15

    अस्पताल में उपचाराधीन प्रोफेसर।

    प्रोफेसर गंभीर रूप से हुए घायल

    विधायक प्रगट सिंह के अनुसार, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के बाद आरोपी प्रोफेसर को गंभीर हालत में खियाली गांव के पास फेंककर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर उस समय बेहोशी की हालत में थे। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

     जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद शिक्षकों और आम लोगों में भारी रोष और डर का माहौल है।

    यह भी पढ़ें- अमृतसर में गिप्पी ग्रेवाल का परिवार श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक, अपने लिए खरीदे कड़े

    कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

    कांग्रेस विधायक प्रगट सिंह ने इस घटना को पंजाब में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह से ध्वस्त होने का सबूत बताया है। उन्होंने कहा कि जब शिक्षक जैसे सम्मानित और जिम्मेदार पेशे से जुड़े लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार लोगों की जान-माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।

    प्रगट सिंह ने मांग की कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि जनता का भरोसा बहाल किया जा सके।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में रेंजर्स के हत्थे चढ़ा पंजाब के शाहकोट से लापता होने वाला लड़का, परिवार से पूछताछ कर रही सुरक्षा एजेंसियां