Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शौक के लिए निकाले हवाई फायर, लाइक बटोरने के लिए इंटरनेट पर वीडियो की अपलोड, बठिंडा पुलिस ने किया अरेस्ट

    Updated: Sun, 21 Dec 2025 01:24 PM (IST)

    बठिंडा पुलिस ने हवाई फायरिंग करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी मनजीत स ...और पढ़ें

    Hero Image

    दोनाली से फायरिंग करता हुआ युवक। ( वीडियो ब्लर किया गया है)

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा के थाना कोटफत्ता पुलिस ने हवाई फायरिंग करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें एक युवक खुलेआम राइफल से हवाई फायर करता हुआ नजर आ रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का कहना है कि इस वीडियो से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था, जिसके बाद तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में एक युवक बेखौफ होकर राइफल से हवाई फायरिंग करता दिखाई दे रहा था।

    वीडियो सामने आते ही यह थाना कोटफत्ता पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की और वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान की गई।

    यह भी पढ़ें- कंफर्म टिकट के लिए नहीं करना होगा इंतजार, नए साल पर रेलवे देगा खास तोहफा; बिहार के लोगों की बल्ले-बल्ले

    आरोपी की पहचान के बाद किया गया अरेस्ट

    जांच के दौरान युवक की पहचान गहरी देवी नगर निवासी मनजीत सिंह उर्फ जीतू के रूप में हुई। पहचान की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई राइफल भी बरामद कर ली है।

    यह भी पढ़ें- Punjab Weather: 3 दिन बारिश की संभावनाएं, 24 से फिर घनी धुंध का अलर्ट, कम विजिबिलिटी के कारण 7 फ्लाइट्स रद्द, ट्रेनें लेट

    शौक के लिए वीडियो की अपलोड

    थाना कोटफत्ता के सहायक थाना प्रभारी गुरजंट सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित ने महज शौक के तौर पर हवाई फायरिंग की थी और बाद में उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वीडियो वायरल होने के बाद गांव में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया था।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे आगे की पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान यह भी जांच की जा रही है कि राइफल का लाइसेंस वैध है या नहीं और वीडियो बनाने व वायरल करने के पीछे उसका मकसद क्या था।

    यह भी पढ़ें- संगरूर में किसानों को बड़ा मौका, रबी फसलों पर ट्रेनिंग कैंप में मिला प्रोसेसिंग से दोगुनी आय का मंत्र