Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लॉ एंड ऑर्डर व महिलाओं को 1000 रुपए ना मिलने के खिलाफ बरनाला में प्रदर्शन, कांग्रेसियों ने पंजाब सरकार को कोसा

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 12:55 PM (IST)

    बरनाला में कांग्रेस ने पंजाब सरकार के खिलाफ कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा पूरा न करने पर प्रदर्शन किया। विधाय ...और पढ़ें

    Hero Image

    बरनाला में कांग्रेस नेता व समर्थक पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए।

    जागरण संवाददाता, बरनाला। पंजाब के बरनाला में कांग्रेस ने पंजाब सरकार के खिलाफ बिगड़ी लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति व महिलाओं को किए वादा पूरा ना करने के खिलाफ प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों की अगुवाई में आयोजित हुआ।  कांग्रेस नेता और वर्करों जिला कचहरी चौंक पर इकट्‌ठे हुए और हाथों में तख्तियां पकड़ सरकार को कोसा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने कहा कि मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार हर फ्रंट पर फेल हो गई है। पंजाब सरकार ने सत्ता में आने से पहले राज्य की महिलाओं को 1,000 रुपये देने का झूठा वादा किया था। लेकिन अब तक सरकार अपने इस वादे को पूरा नहीं कर सकी। 

    यह भी पढ़ें- मानसा के जोगा में बड़ी चोरी, शटर तोड़कर दुकान से 8 लाख के महंगे मोबाइल उड़ा ले गए चोर

    सरकार को महिलाओं को पिछले 60 महीनों का बकाया उनके खाते में देना चाहिए और हर महीने 1000 रुपए देने की घोषणा करनी चाहिए।

    लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब

    उन्होंने कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की हालत पूरी तरह से खराब हो चुकी है, हर दिन मर्डर, लूटपाट और हत्या की घटनाएं हो रही हैं। पंजाब में व्यापार करना मुश्किल हो चुका है। आए दिन फिरौती की कॉल आती हैं और व्यापारियों के कार्यस्थलों व घरों पर फायरिंग होती है। पंजाब के लोग इस समय डर के माहौल में हैं। लेकिन मौजूदा सरकार को पंजाब के लोगों की कोई फिक्र नहीं है।

    यह भी पढ़ें- निहंग बाणा पहन श्री हरिमंदिर साहिब में लड़की को कृपाण दिखा छीना फोन, पकड़े जाने पर हुई पिटाई, तीन भागे

    जिसके चलते अब लोग सरकार बदलना चाहते हैं और आने वाले असेंबली इलेक्शन में सरकार को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा जनता के हित और राज्य की भलाई के लिए काम किया है, जिसे राज्य के लोग अच्छी तरह जानते हैं। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश कुमार लोटा, बलदेव सिंह भुचचर, सूरत सिंह बाजवा, गिरधर मित्तल आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- गर्भपात के लिए विवाहिता की इच्छा ही निर्णायक, पति की सहमति की आवश्यकता नहीं, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा फैसला