Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राखी बांधने आई थी बहन, घर की दहलीज पर ही मिली भाई और भाभी की लाश

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 07 Aug 2017 07:34 PM (IST)

    पति और पत्नी घऱ में अकेले रहते थे। उनके बेटे अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। वे अपनी बहन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब बहन घऱ पहुंची तो उसे भाई औ ...और पढ़ें

    Hero Image
    राखी बांधने आई थी बहन, घर की दहलीज पर ही मिली भाई और भाभी की लाश

    जेएनएन, अमृतसर। भाई-बहन के प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन पर सोमवार दोपहर को राखी बांधने आई बहन को दहलीज पर भाई शव व उससे कुछ दूर पर भाभी का खून से सना शव पड़ा मिला। यह दर्दनाक वारदात नवां कोट के पास नाइयां वाला मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के साथ वाले घर में हुई, जहां लुटेरों ने शिक्षा विभाग से रिटायर्ड सुभाष अरोड़ा (68) और उनकी पत्नी कमलेश की दिनदहाड़े हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दंपती ने पहचान लिया था, इसलिए लुटेरों ने उनकी जान ले ली। फिलहाल, घटनास्थल से लूटी गई राशि व सामान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाइयां वाला मोड़ के पास रहने वाली रेणू अरोड़ा ने बताया कि उनके ताया सुभाष अरोड़ा व ताई कमलेश घर में अकेले रहते थे। उनके बेटे पवन कुमार आस्ट्रेलिया व रमन कुमार अमेरिका में रहते हैं। ताया सुभाष अरोड़ा सरकारी स्कूल से बतौर प्रिंसिपल और ताई कमलेश सरकारी अध्यापिका के पद से सेवानिवृत हुई थीं। सोमवार को दोनों सुबह सैर कर घर लौट आए थे। मंदिर माथा टेकने के बाद सुभाष अपनी बहन सुषमा का राखी बंधवाने के लिए इंतजार कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें: फेसबुक पर चैटिंग फोन से प्यार, संबंध बनाने के बाद जाति के नाम पर हुआ टकराव

    लगभग ग्यारह बजे के बाद जब उनकी बहन सुषमा पहुंची तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। पहले कमरे के अंदर सुभाष अरोड़ा की लाश पड़ी हुई थी। उनके चेहरे पर सूए से कई वार किए गए थे। यह देख सुषमा शोर मचाते हुए घर से बाहर निकल गईं। आसपास के लोग शोर सुनकर घर के अंदर पहुंचे तो सुभाष अरोड़ा के शव के पीछे (कमरे के अंदर) कमलेश की भी सूए से बुरी तरह गुदी लाश पड़ी हुई थी। कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस कमिश्नर सुधांशु शेखर श्रीवास्तव, डीसीपी जगमोहन ङ्क्षसह, डीसीपी एएस पवार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

    पांच से ज्यादा थे लुटेरे

    पुलिस के मुताबिक लुटेरों की संख्या पांच से ज्यादा थी। बुजुर्ग दंपती ने पहचान लिया तो लुटेरों ने उनकी हत्या कर दी। वारदात में सूए का इस्तेमाल किया गया है। यह भी माना जा रहा है कि हत्यारे घर में छत के रास्ते से घुसे और लूट व हत्या को अंजाम देकर फरार हो गए।

    यह भी पढ़ें: विवाद का बदला लेने के लिए दो युवकों ने किया महिला से दुष्कर्म

    सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, कुछ संदिग्ध राउंडअप

    पुलिस ने घर के साथ लगते पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। यही नहीं, पुलिस ने घर के पीछे लगती गलियों में स्थित कुछ घरों के भी सीसीटीवी की फुटेज भी निकलवाई है। पुलिस को हत्या से जुड़े आरोपियों के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को राउंडअप भी किया है। दूसरी तरफ पुलिस कमिश्नर सुधांशु शेखर श्रीवास्तव ने दावा किया है कि उन्हें घटनास्थल से कुछ सुराग मिले हैं। हत्यारों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। विदेश में रहते दंपती के दोनों बेटों को सूचित कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: जीजा ने साली को बहाने से बुलाया, दुष्कर्म के बाद साली को पिला दिया जहर