Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीजा ने साली को बहाने से बुलाया, दुष्कर्म के बाद साली को पिला दिया जहर

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 07 Aug 2017 11:08 AM (IST)

    खेत में बेहोशी की हालत में मिले जीजा साली में से जब साली होश में आई तो उसने खुलासा किया कि जीजा ने दुष्कर्म के बाद उसे जहर दे दिया था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जीजा ने साली को बहाने से बुलाया, दुष्कर्म के बाद साली को पिला दिया जहर

    जेएनएन, फाजिल्का। खेत में जहरीला पदार्थ खाने के बाद बेहोश मिले जीजा-साली ने क्यों जहर खाया इसका चौकाने वाला खुलासा साली ने होश में आने के बाद किया है। साली के मुताबिक 29 जून को जीजा ने उसे गुरुद्वारे में माथा टेकन के बहाने खेत में बुलाया और फिर उसे हवस का शिकार बनाया। इसके बाद उसने उसे जहर दे दिया और खुद भी जहर खा दिया। दोनों को बाद में गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपचार के बाद होश में आई साली ने अपनी मौसी के दामाद गुरप्रीत सिंह पर उसे गुरुद्वारे में माथा टेकने के बहाने बुलाकर खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने और बाद में जहरीली वस्तु उसे पिलाकर व खुद पीकर खुदकशी करने के प्रयास के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आरोपी गुरप्रीत के खिलाफ दुष्कर्म का पर्चा दर्ज कर उसके स्वस्थ होने पर गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी है।

    मामले की जांच कर रहे मंडी लधूवाला चौकी इंचार्ज बलदेव सिंह ने बताया कि एलनाबाद जिला सिरसा निवासी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके रिश्तेदार चक जानीसर निवासी व उसकी मौसी के दामाद गुरप्रीत सिंह ने उसे फोन कर बस अड्डा मुक्तसर बुलाया कि वहां माथा टेकने जाना है, लेकिन वह उसे खेतों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

    बाद में गुरप्रीत ने पहले उसे जबरदस्ती जहरीला पदार्थ पिला दिया और खुद भी जहर पी लिया। उनको किसी ने अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने पर्चा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी बलदेव सिंह ने बताया कि 29 जून को जहरीली वस्तु के सेवन के चलते बेसुध मिले जीजा-साली पहले 15 जुलाई तक एक मल्टी स्पेशलिटी निजी अस्पताल में उपचाराधीन रहे।

    उसके बाद तीन अगस्त तक उनका उपचार आदेश अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब में हुआ। अब महिला तीन जुलाई के बाद श्री मुक्तसर साहिब के सरकारी अस्पताल में भर्ती है। अब जाकर बयान दर्ज करवाने लायक हुई है। उसके बयान पर उसके जीजा के खिलाफ दुष्कर्म का पर्चा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही गुरप्रीत के बयान देने काबिल होने पर उसके बयान दर्ज कर उसके खिलाफ बनती कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ेंछ फेसबुक पर चैटिंग फोन से प्यार, संबंध बनाने के बाद जाति के नाम पर हुआ टकराव