Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में सिख समुदाय की आवाज बने जीएनडीयू के पूर्व छात्र, न्यू जर्सी- न्यूयॉर्क के नेताओं के साथ की मीटिंग

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 06:09 PM (IST)

    गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र जसप्रीत सिंह, जो न्यू जर्सी स्टेट की गवर्निंग काउंसिल के लिए चुने गए हैं, ने न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क के सीनिय ...और पढ़ें

    Hero Image

    सिख समुदाय के लोगों के साथ जसप्रीत सिंह।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के पुराने स्टूडेंट और प्रैक्टिस ऑफ प्रोफेसर अमेरिका में अटॉर्नी एट लॉ जसप्रीत सिंह, जो हाल ही में न्यू जर्सी स्टेट की गवर्निंग काउंसिल के लिए चुने गए हैं, ने न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क के सीनियर पॉलिटिकल और एडमिनिस्ट्रेटिव लीडर्स के साथ सिख समुदाय के सामाजिक मुद्दों पर लंबी बातचीत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बैठक में उन्होंने समुदाय के अधिकारों और संघर्षों को शीर्ष नेताओं तक पहुंचाया ताकि उन्हें समय पर हल किया जा सके।जसप्रीत सिंह ने न्यू जर्सी में गवर्नर-इलेक्ट मिकी शेरिल की ट्रांजिशन टीम से मुलाकात की और आउटगोइंग गवर्नर फिल मर्फी के साथ भी अच्छी बातचीत की।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में नार्को-टेरर नेक्सस पर प्रहार, आर्मी डेजर्टर राजबीर फौजी साथी संग गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड और हेरोइन बरामद

    इसके अलावा, उन्होंने नॉर्थ कैरोलिना के पूर्व गवर्नर और यूएस सीनेट कैंडिडेट रॉय कूपर के साथ भी बातचीत की। न्यूयॉर्क में उन्होंने गवर्नर कैथी होचुल के साथ एक जरूरी मीटिंग की। इसी तरह, उन्होंने न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स को अपने ऑफिस में बुलाया और सिख समुदाय के जाने-माने प्रतिनिधियों से बातचीत की, जहां सिख कल्चरल सोसायटी ऑफ न्यूयॉर्क (इस इलाके का सबसे बड़ा गुरुद्वारा संगठन) की मैनेजिंग कमेटी भी मौजूद थी।

    वाइस चांसलर ने दी शुभकामनाएं

    गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डाॅ. करमजीत सिंह ने जसप्रीत सिंह को उनकी हाल की एक्टिविटी और अचीवमेंट्स के लिए बधाई दी और कहा कि यूनिवर्सिटी को अपने एल्युमनाई की बढ़ती नेशनल और इंटरनेशनल इज्जत पर बहुत गर्व है। 

    यह भी पढ़ें- गुरदासपुर: बॉर्डर से सटे इलाके में दिखा ड्रोन, BSF ने चलाया सर्च ऑपरेशन; दुश्मन की हर हरकत पर पैनी नजर

    उन्होंने कहा कि जसप्रीत सिंह का न्यू जर्सी गवर्निंग काउंसिल में चुना जाना और टॉप अमेरिकन लीडरशिप के साथ उनके कांटेक्ट उन वैल्यूज को दिखाते हैं जिन्हें यूनिवर्सिटी अपने स्टूडेंट्स में डेवलप करना चाहती है। ऐसी अचीवमेंट्स यूनिवर्सिटी के ग्लोबल नेटवर्क को मजबूत करती हैं और यंग स्टूडेंट्स के लिए इंस्पिरेशन का सोर्स बनती हैं।

    यूनिवर्सिटी पंजाबी डायस्पोरा की जिंदगी को बेहतर बनाने की उनकी लगातार कोशिशों के लिए उन्हें सलाम करती है और शुभकामनाएं देती है।

    यह भी पढ़ें- 15 साल पुराने हत्या केस में मोहाली के मेयर जीती बरी, CBI कोर्ट से पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह के भाई को राहत