वाराणसी में जमीन के जुर्माने से परेशान किसान की आत्महत्या पर समाजवादी पार्टी ने की जांच की मांग
वाराणसी के सेवापुरी क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने वशिष्ठ नारायण गौड़ के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। गौड़ ने राजातालाब तहसील के प्रांगण में आत्महत्या कर ली थी क्योंकि उन्हें ग्राम समाज की जमीन पर निर्माण के लिए भारी जुर्माना और बेदखली का नोटिस मिला था।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। विधानसभा क्षेत्र सेवापुरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगापुर में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल दोपहर में मृतक वशिष्ठ नारायण गौड़ के आवास जाकर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया और उनके परिजनों एवं पास पड़ोस के लोगों से घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की।
मृतक के पुत्र, पत्नी तथा गांव के लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि ग्राम समाज की जमीन पर बहुत से लोग बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाकर निवास कर रहे हैं लेकिन सिर्फ मृतक वशिष्ठ नारायण के खिलाफ राजातालाब तहसील के कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा चार लाख 32 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और बेदखली की नोटिस दी गई जिससे वशिष्ठ नारायण विचलित होकर राजातालाब तहसील के प्रांगण में अपने जीवन को समाप्त कर लिया।
यह भी पढ़ें : गंगा घाटों पर आरती से व्यापार तक, सब कुछ अब निगम के नियम में, नोट कर लें जुर्माना की दरें
वशिष्ठ नारायण गौड़ अत्यंत निर्धन व्यक्ति थे उनके पास अपनी कोई जमीन नहीं थी। राजातालाब तहसील के अधिकारियों और कर्मचारी को विवेक से काम लेना चाहिए था। वशिष्ठ नारायण का पूरा परिवार विलख रहा है और अपना जीवन यापन टूटी-फूटी मड़ई में करता है।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग से कराई जाय और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। प्रतिनिधिमंडल में शामिल स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने मौके पर उपस्थित लोगों के सामने ही जिलाधिकारी महोदय से फोन पर इस प्रकरण की जानकारी उन्हें दी जिस पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस प्रकरण की जानकारी है आप भरोसा रखिए पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।
यह भी पढ़ें : बाजार काट रहा है चांदी, सवा लाख के पार हो चुकी है चांदी, सिक्का प्रति सैकड़ा डेढ़ लाख जा पहुंचा
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से स्नातक एमएलसी आशुतोष सिंहा, प्रदेश महासचिव/पूर्व मंत्री शिवप्रकाश उर्फ लल्लन राय, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल, महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, जिला महासचिव आनंद मौर्या, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, डा. विनोद भास्कर गौड़, कन्हैयालाल राजभर, पखंडी राम बिंद, रामसिंह यादव, अमरनाथ यादव मास्टर, पूर्व अध्यक्ष राजातालाब बार सुनील सिंह एडवोकेट, आनंद पटेल एडवोकेट, सुनील सोनकर, काली प्रसाद गौड़, मनोज यादव, रामसुंदर यादव, अनिल यादव, अमन यादव, सुजीत मास्टर, अनूप नट इत्यादि लोग उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।