Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर हंगामा, TDP ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से की हस्तक्षेप की मांग

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 02:32 PM (IST)

    तेलुगु देशम पार्टी ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की है। समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक टीडीपी सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ने राष्ट्रपति मुर्मू पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजा है। बता दें कि सुबह 6 बजे आंध्र प्रदेश के आपराधिक जांच विभाग ( CID) ने नायडू को गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    TDP ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से की हस्तक्षेप की मांग (Image: ANI)

    अमरावती, एजेंसी। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी से सियासी भूचाल आ गया है। नौबत यह आ गई है कि तेलुगु देशम पार्टी (Telugu Desam Party) के कार्यकर्ता सड़कों पर आग लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सभी के बीच नायडू की 'अवैध' गिरफ्तारी पर टीडीपी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की है। समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, टीडीपी सांसद केसिनेनी श्रीनिवास (TDP MP Kesineni Srinivas) (नानी) ने राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजा है।

    पत्र में क्या लिखा?

    विजयवाड़ा के सांसद ने अपने पत्र में नायडू की गिरफ्तारी के बारे में सूचित किया है। उन्होंने लिखा कि नायडू ने अपने जीवन के लगभग 45 वर्ष निस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिए और उन्हें व्यापक रूप से एक साफ-सुथरे और सिद्धांतवादी नेता के रूप में माना जाता है। 

    सांसद ने लिखा, 'चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी से जुड़ी परिस्थितियों ने प्रक्रिया की वैधता और निष्पक्षता पर गंभीर संदेह पैदा कर दिया है। उनके खिलाफ आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों को संजोने वाले नागरिक के रूप में, हम इस स्थिति के बारे में गहराई से चिंतित हैं।'

    नागरिकों के विश्वास को हिला दिया

    सांसद ने दावा किया कि नायडू की गिरफ्तारी ने उन नागरिकों के विश्वास को हिला दिया है जो स्वच्छ शासन और विकास के प्रति उनके समर्पण का सम्मान करते हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने और चंद्रबाबू के कानूनी अधिकारों को बरकरार रखने की गारंटी देते हुए एक संपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने की अपील की है। 

    प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में टीडीपी सांसद ने आरोप लगाया कि 2019 में राज्य में सत्ता में आने के बाद से वाईएसआरसीपी (YSRCP) सरकार विपक्षी नेताओं को झूठे मामलों में फंसा रही है और उन्हें अवैध और अलोकतांत्रिक तरीके से गिरफ्तार कर रही है।

    इसे भी पढ़े: G20 Summit 2023 LIVE Updates: पीएम मोदी ने बताया, जी20 के पहले सेशन 'वन अर्थ' में किन मुद्दों पर हुई बात

    इसे भी पढ़े: G20 Summit: इंडिया Vs भारत विवाद के बीच पीएम मोदी के सामने रखी नेमप्लेट ने खींचा सबका ध्यान, क्या है इसकी वजह?

    राजनीति से प्रेरित सभी आरोप

    केसिनेनी श्रीनिवास ने कहा कि टीडीपी अध्यक्ष की गिरफ्तारी का समय संदिग्ध है और उन्होंने प्रक्रिया की वैधता और निष्पक्षता पर चिंता जताई। उन्होंने पत्र में लिखा, ' जिन आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया था, वे सभी आरोप राजनीति से प्रेरित प्रतीत होते हैं और उन्हें किसी भी तरह से सलाखों के पीछे डालने के अपने छिपे हुए एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए लगाए गए हैं।'

    टीडीपी सांसद ने लिखा कि जिस तरह से सीआईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया, वह उनकी सुरक्षा पर गंभीर चिंता पैदा करता है।