'तेलुगु लोगों और मातृभूमि की सेवा करने से कोई नहीं रोक सकता', गिरफ्तारी के बाद चंद्रबाबू नायडू ने किया पोस्ट
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के CID ने टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ( N Chandrababu Naidu) को गिरफ्तार कर लिया है। इसको लेकर एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि चंद्रबाबू नायडू पर 350 करोड़ रुपये कौशल विकास घोटाले का आरोप लगा है।

नंद्याल, एजेंसी। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को शनिवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में राज्य CID ने गिरफ्तार किया है। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कहा कि वह तेलुगु लोगों के हितों की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान करने के लिए तैयार हैं।
निस्वार्थ भाव से की तेलुगु लोगों की सेवा
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू ने कहा कि सीआईडी अधिकारियों ने बिना कोई सबूत दिखाए, उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा, "पिछले 45 सालों से मैंने निस्वार्थ भाव से तेलुगु लोगों की सेवा की है।
For the past 45 years, I have selflessly served Telugu people. I am prepared to sacrifice my life to safeguard the interests of Telugu people. No force on earth can stop me from serving Telugu people, my #AndhraPradesh and my motherland.
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) September 9, 2023
Posted at 6 AM, 09th September 2023 pic.twitter.com/721COYldUd
कोई सेवा करने से नहीं रोक सकता
नायडु ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में कहा, "मैं तेलुगु लोगों के हितों की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान करने के लिए तैयार हूं। दुनिया की कोई भी ताकत मुझे लोगों, मेरे आंध्र प्रदेश और मेरी मातृभूमि की सेवा करने से नहीं रोक सकती।"
बिना सबूत के हुई गिरफ्तारी
इससे पहले उन्होंने नंद्याल में अपनी गिरफ्तारी के बाद मीडिया से कहा कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है। उन्होंने कहा कि कल रात पुलिस आई और भय का माहौल बना दिया। नायडू ने विजयवाड़ा ट्रांसफर होने से पहले मीडिया से कहा, "पुलिस कल रात इलाके में आई और बहुत उपद्रव किया और जब मैंने उनसे मेरी कोई गलती होने का सबूत मांगा तो, उन्होंने कोई भी सबूत पेश नहीं किया है।"
नायडू ने कहा, "सत्तारूढ़ दल किसी भी तरह मेरे खिलाफ कोई झूठा मामला थोपने को तैयार रहते हैं, जो काफी निंदनीय है।" उन्होंने कहा, "उन्होंने कुछ मामले दर्ज किए और बिना कोई सबूत दिखाए मुझे गिरफ्तार कर लिया। मैंने सबूत दिखाने को कहा तो, उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज हुई है, जबकि उसमें मेरी भूमिका या तथ्यों का कोई जिक्र नहीं है।"
#WATCH | Criminal Investigation Department (CID) arrest former Andhra Pradesh CM and TDP chief N Chandrababu Naidu.
— ANI (@ANI) September 9, 2023
(Video Source: TDP) pic.twitter.com/W2KN3BDUjY
टीडीपी कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील
नायडू ने लोगों और टीडीपी कार्यकर्ताओं से शांत रहने की भी अपील की। नायडू ने कहा, "आखिरकार, सत्य और धर्म की जीत होगी। वे मेरे साथ जो भी करें, मैं लोगों के लिए आगे बढुंगा।" विपक्ष के नेता को सीआईडी ने सुबह करीब 6 बजे नंद्याल शहर के ज्ञानपुरम में एक मैरिज हॉल से गिरफ्तार किया, जहां उनका कारवां खड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।