Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे TDP नेता गिरफ्तार

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Fri, 11 Oct 2019 12:52 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश से टीडीपी (TDP) नेता कल्लू रविंद्र को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल वह मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

    आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे TDP नेता गिरफ्तार

    हैदराबाद, एएनआइ। आंध्र प्रदेश से टीडीपी (TDP) नेता कल्लू रविंद्र (Kollu Ravindra) को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, वह मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान उनकी गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले रवींद्र ने कहा था कि रेत की कमी से निपटने में मौजूदा सरकार विफल हो रही है। इसलिए वह इस धरना प्रदर्शन को जारी रखेंगे। उन्होंने 36 घंटे उपवास रखने की बात कही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस चेतवानी के मद्देनजर शहर में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। इससे पहले टीडीपी ( TDP) के जिला अध्यक्ष बी अर्जुनुडू को भी नजरबंद किया जा चुका है। कल्लू रविंद्र का आरोप है कि राज्य मे रेत की जानबूझकर कमी की जा रही है। जिसका विरोध लगातार टीडीपी कर रही है। इसके विरोध में मौजूदा सरकार टीडीपी नेताओं की गिरफ्तारी कर रही है। 

    टीडीपी नेता कल्लू रविंद्र( Kollu Ravindra) की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सबसे पहले नेता के घर पहुंची, लेकिन वह वहां पर नहीं मिले। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और टीडीपी नेताओं के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने रविंद्र के साथ कई अन्य टीडीपी नेताओं को हिरासत में लिया है। 

    यह भी पढ़ें: Chandrababu Naidu House Arrest : प्रदर्शन रैली में शामिल होने जा रहे चंद्रबाबू को पुलिस ने रोका, घर पर लगाया ताला

    यह भी पढ़ें: Video: TDP नेताओं की गुंडागर्दी, दलित विधायक को गणेश पंडाल में जाने से रोका

    यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: TDP विधायक गंटा श्रीनिवास राव को नोटिस, 24 घंटे में ढहाई जा सकती है अवैध बिल्डिंग