Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: TDP नेताओं की गुंडागर्दी, दलित विधायक को गणेश पंडाल में जाने से रोका

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Tue, 03 Sep 2019 03:59 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के अनंतवरम गांव में टीडीपी नेताओं ने वाईएसआर कांग्रेस की विधायक वुंदावली श्रीदेवी को दलित समाज का होने के कारण गणेश पंडाल में दाखिल नहीं होने दिया।

    Video: TDP नेताओं की गुंडागर्दी, दलित विधायक को गणेश पंडाल में जाने से रोका

    गुंटूर, एएनआइ। आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के अनंतवरम गांव (Ananthavaram village) में छूआछूत की घिनौनी घटना सामने आई है। यहां तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के नेताओं ने वाईएसआर कांग्रेस की विधायक वुंदावली श्रीदेवी (YSRCP MLA Vundavalli Sridevi) को दलित समाज का होने की वजह से गणेश पंडाल में दाखिल नहीं होने दिया। सूत्रों ने बताया कि टीडीपी नेताओं ने कथित तौर पर कहा कि यदि वह गणेश पूजन में भाग लेंगी तो भगवान गणेश अपवित्र हो जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक, टीडीपी नेताओं के विरोध और उनके हंगामे को देखकर वुंदावली श्रीदेवी भगवान गणेश के बिना दर्शन किए ही वापस चली गईं। वीडियो में दिख रहा है कि टीडीपी नेता उस वक्‍त आक्रोशित हो गए और उनका रास्‍ता रोक लिया जब वुंदावली श्रीदेवी पंडाल में दाखिल होने की कोशिश कर रही थीं। इस घटना के बाद विधायक के समर्थकों में भी आक्रोश फैल गया। 

    अभी हाल ही में एक ऐसा ही वाकया चेन्‍नई में भी सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 17 अगस्त को पेरियायुर में षणमुगावेल नाम के शख्स का निधन हो गया था। षणमुगावेल के परिजन दाह संस्‍कार के लिए दलितों के लिए आवंटित जगह पर पहुंचे। उसी दौरान भारी बारिश होने लगी। उक्‍त शमशन घाट पर कोई छत नहीं थी इसलिए षणमुगावेल के शव को  सवर्णों के लिए निर्धारित जगह पर ले जाया गया जहां छत थी। परिजनों ने वहां दाह संस्‍कार की अनुमाति मांग लेकिन उन्‍हें इसकी इजाजत नहीं दी गई। थक हारकर परिवार को बारिश थमने का इंतजार करना पड़ा था...