Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagdeep Dhankhar Resign: कौन होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति, किन नामों की हो रही चर्चा?

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Tue, 22 Jul 2025 08:47 AM (IST)

    Jagdeep Dhankhar Resignationउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उनके उत्तराधिकारी की तलाश शुरू हो गई है। भाजपा नीत राजग के पास बहुमत होने से संभावित नामों पर विचार किया जा रहा है। अनुमान है कि किसी राज्यपाल अनुभवी नेता या केंद्रीय मंत्री को चुना जा सकता है। भाजपा ऐसे व्यक्ति को चुनेगी जिस पर कोई विवाद न हो। जदयू के हरिवंश भी संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं।

    Hero Image
    आने वाले दिनों में संभावित नामों पर विचार किए जाने की संभावना है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सोमवार शाम को अचानक इस्तीफे ने उनके उत्तराधिकारी के लिए रेस शुरू हो गई है।

    सत्तारूढ़ भाजपा नीत राजग को लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों सहित मतदाताओं में बहुमत प्राप्त है, इसलिए धनखड़ के इस्तीफे के फैसले से वह आश्चर्यचकित है। आने वाले दिनों में संभावित नामों पर विचार किए जाने की संभावना है।

    धनखड़ उपराष्ट्रपति का पद संभालने से पहले बंगाल के राज्यपाल थे, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए राज्यपालों में से एक या एक अनुभवी संगठनात्मक नेता या केंद्रीय मंत्रियों में से एक को चुना जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Jagdeep Dhankhar Resign: जल्द से जल्द कराना होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, क्या कहता है संविधान का अनुच्छेद 68?

    'पार्टी ऐसे व्यक्ति को चुनेगी जिसपर विवाद न हो'

    भाजपा के पास इस पद पर चुनने के लिए नेताओं का एक बड़ा समूह है। धनखड़ से पहले भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू उपराष्ट्रपति थे। 2017 में जब पार्टी ने उन्हें प्रमुख संवैधानिक पद के लिए चुना था, तब वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में थे।

    एक भाजपा नेता ने कहा, "हम अभी भी इस पर विचार कर रहे हैं। लेकिन मेरा मानना है कि पार्टी किसी ऐसे व्यक्ति को चुनेगी, जो ठोस विकल्प हो और जिस पर कोई विवाद न हो।"

    यह भी पढ़ें: Jagdeep Dhankhar Resign: कार्यकाल पूरा न कर पाने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, पढ़ें 1974 और 1997 में क्या हुआ था

    अनुभवी व्यक्ति हो सकता है पसंदीदा उम्मीदवार

    उन्होंने सुझाव दिया कि पार्टी का कोई अनुभवी व्यक्ति पसंदीदा विकल्प हो सकता है। जदयू के सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को भी संभावित उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि वह 2020 से इस पद पर कार्यरत हैं और सरकार का विश्वास प्राप्त है।

    धनखड़ के तीन साल के कार्यकाल में राज्यसभा में विपक्षी दलों के साथ उनकी अक्सर तकरार हुई, लेकिन अक्सर विवादास्पद मुद्दों पर उनकी तीखी टिप्पणियों ने सरकार को कई बार निराश किया।

    यह भी पढ़ें: 'सरकार ने फैसला थोपा है', धनखड़ के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस हमलावर; टाइमिंग पर उठाए सवाल