Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दो सितंबर से खेला जाएगा Trinity Golf Champions League का दूसरा सीजन, श्रीलंका की एक टीम भी लेगी हिस्सा

    Updated: Wed, 17 Jul 2024 06:04 PM (IST)

    ट्रिनिटी गोल्फ चैंपियंस लीग के दूसरे सीजन का आगाज दो सितंबर से होगा। इस बार श्रीलंका की एक टीम सहित कुल 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। प्रत्येक ...और पढ़ें

    2 सितंबर से खेला जाएगा TGCL का दूसरा सीजन।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (PGTI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने बुधवार को ट्रिनिटी गोल्फ चैंपियंस लीग के दूसरे सत्र की घोषणा की। दो सितंबर से शुरू होने वाला यह सत्र सात सितंबर तक चलेगा। सभी मुकाबले बेंगलुरू के प्रेस्टीज गोल्फशायर क्लब में खेले जाएंगे। इस अवसर पर क्रिकेट को लेकर कपिल देव ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह कोई नहीं ले सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि लीग के पहले सत्र में चार टीमों ने हिस्सा लिया था। इस बार के सत्र में श्रीलंका की एक टीम और भारत के सात शहरों सहित कुल आठ टीमें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी। प्रत्येक टीम में 20 खिलाड़ी होंगे। इसमें चार पेशेवर (दो महिला व दो पुरुष), एक सेलिब्रिटी गोल्फर और शेष एमेच्योर खिलाड़ी होंगे।

    TGCL 2024 पुरस्कार राशि

    लीग की विजेता टीम को 30 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। यह पिछले सत्र के 15 लाख रुपये की तुलना में दोगुनी इनामी राशि है। उप-विजेता टीम को 15 लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को दस लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी।

    ये टीमें लेंगी भाग

    वेव राइडर्स, दक्षिण रेंजर्स, चंडीगढ़ टाइटंस, चेन्नई हसलर्स, लाहारी लायंस, मुंबई वारियर्स, गोल्फिज्म और श्रीलंका की कोलंबो लायंस।

    यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: अदिति अशोक और दीक्षा डागर ने किया क्‍वालिफाई, ओलिंपिक गोल्फ रैंकिंग का मिला फायदा

    यह भी पढ़ें- दोस्त की हालत देख दुखी हो गए Kapil Dev, पेंशन दान करने का ले लिया फैसला, BCCI से की खास अपील