Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त की हालत देख दुखी हो गए Kapil Dev, पेंशन दान करने का ले लिया फैसला, BCCI से की खास अपील

    Updated: Sat, 13 Jul 2024 03:54 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और देश को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव इस समय बेहद दुखी हैं। कपिल के साथ टीम इंडिया में खेलने वाले पूर्व बल्लेबाज और टीम इंडिया के कोच रह चुके एक शख्स इस समय जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हैं। उनके लिए कपिल देव ने अपनी पेंशन तक डोनेट करने का फैसला किया है और बीसीसीआई से खास अपील की है।

    Hero Image
    कपिल देव ने दोस्त के लिए मांगी मदद

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव इस समय दुखी हैं। कपिल देव के दुख का कारण उनके पूर्व साथी क्रिकेटर और अच्छे दोस्त की बीमारी है। उनका एक पूर्व साथी इस समय जानलेवा बीमारी से जूझ रहा है और उसी की हालत देख कपिल देव का दिल पसीज रह है। ये कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कोच अंशुमन गायकवाड़ हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंशुमन इस समय ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं। उनका लंदन में इलाज चल रहा है। कपिल अपने दोस्त की मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सिर्फ कपिल ही नहीं अंशुमन के साथ खेलने वाले कई पूर्व क्रिकेटर अंशुमन की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और उनकी हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- युवराज सिंह ने 9 गेंदों में ही कूट दिए 46 रन, इरफान पठान ने 18 गेंदों पर जमाई फिफ्टी, ऐसी बैटिंग देखी नहीं होगी!

    दर्द में कपिल देव

    कपिल देव ने कहा है कि अंशुमन ने महान गेंदबाजों की गेंदों को अपने सीने पर खाया और देश के लिए खड़े रहे और अब उनके लिए खड़े होने के समय। कपिल ने स्पोर्ट स्टार से बात करते हुए कहा, "ये काफी दुखी और डिप्रेसिंग है। मैं दर्द में हूं क्योंकि मैं अंशुमन के साथ खेला हूं और उसे इस स्थिति में नहीं देख सकता। मुझे पता है कि बोर्ड उनका ध्यान रखेगा। हम किसी को मजबूर नहीं कर रहे। अंशु के लिए जो भी मदद हो वो दिल से होनी चाहिए। उन्होंने देश के लिए खेलते हुए अपने चहरे और सीने पर गेंदें खाई हैं। अब समय है कि उनके साथ खड़ा हुआ जाए।"

    हम हैं तैयार

    कपिल ने कहा कि भारत में ऐसा कोई सिस्टम नहीं है कि पूर्व क्रिकेटरों को जरूरत के मदद मिल जाए। उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से हमारे पास कोई सिस्टम नहीं है। मौजूदा खिलाड़ियों को अच्छे-खासे पैसे मिलते देखना अच्छा है। हमारे समय में बोर्ड के पास पैसा नहीं होता था। आज है, और सीनियर खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए।"

    कपिल ने कहा, "लेकिन हम अपना योगदान कहां भेजेंगे? अगर कोई ट्रस्ट होता तो हम पैसा उसमें भेज देते। लेकिन कोई सिस्टम नहीं है। मुझे लगता है कि ट्रस्ट होना चाहिए। मुझे लगता है कि बीसीसीआई ये कर सकता है। वह पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों की देखभाल कर सकते हैं। अगर परिवार मंजूरी देता है तो हम अपनी पेंशन की रकम डोनेट करने तैयार हैं।"

    पाटिल, वेंगसरकर ने मांगी मदद

    इससे पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज और कोच संदीप पाटिल, दिलीप वेंगसरकर ने बीसीसीआई कोषाध्यक्ष आशीष शेलार को फोन कर अंशुमन की स्थिति की जानकारी दी थी और उन्होंने अंशुमन की मदद करने का आश्वासन दिया था।

    यह भी पढ़ें- ENG vs WI: इंग्‍लैंड को मिला James Anderson का रिप्‍लेसमेंट, नॉटिंघम में तूफान आना तय!

    comedy show banner
    comedy show banner