Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जींस पहनना मैग्नस कार्लसन को पड़ा भारी, 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन को टूर्नामेंट से किया गया बाहर

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 12:06 AM (IST)

    पांच बार के वर्ल्ड चैम्पियन कार्लसन पर जींस पहनने के कारण 200 डॉलर का जुर्माना लगाया गया। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार जींस पहनना मना है। उन्होंने आठवें दौर के बाद तुरंत कपड़े बदलकर आने का अनुरोध मानने से इनकार कर दिया। इसके चलते उन्हें अयोग्य करार दिया गया। टूर्नामेंट में रैपिड चैम्पियनशिप के नौवें दौर में उन्हें किसी के खिलाफ उतारा नहीं गया।

    Hero Image
    Magnus Carlsen को ड्रेस कोड के उल्लंघन पर आयोग्य ठहराया गया। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेस की दुनिया के बेताज बादशाह, पांच बार के वर्ल्ड चैम्पियन मैग्नस कार्लसन पर फिडे के ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर जुर्माना और वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्स चेस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। दरअसल, मैग्नस कार्लसन ने जींस पहनकर आए थे। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार जींस पहनना मना है। उन्हें कपड़े चेंस करके आने को कहा गया, जिसे उन्होंने मना कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्लसन के इस व्यवहार के चलते फिडे ने जींस पहनने के कारण 200 डॉलर का जुर्माना लगाया है। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार जींस पहनना मना है। कार्लसन ने तुरंत कपड़े बदलकर आने का अनुरोध मानने से इनकार कर दिया तो उन्हें अयोग्य करार दिया गया। टूर्नामेंट में रैपिड चैम्पियनशिप के नौवें दौर में उन्हें किसी के खिलाफ उतारा नहीं गया और मैग्नस कार्लसन को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। 

    बरसों से चलन में है नियम

    फिडे ने एक बयान में कहा कि ये नियम बरसों से हैं और सभी प्रतिभागियों को इसके बारे में पता है। हर टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को इसकी जानकारी दी जाती है। इतने लंबे समय से चले आ रहे नियमों में यह साफ है कि जींस पहनना मना है। मुख्य पंचाट ने कार्लसन को इसके बारे में बताया और 200 डॉलर का जुर्माना लगाया। उनसे कपड़े बदलने का अनुरोध किया गया जो उन्होंने नहीं माना। इस वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।

    फिडे के नियम से तंग आ गए हैं कार्लसन

    गौरतलब हो कि इससे पहले रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि ने भी इस नियम का उल्लंघन किया था, लेकिन वह विरोध के बाद कपड़े बदलकर लौट आए थे, जिससे उन्हें बाहर नहीं किया गया। इस बीच कार्लसन ने कहा कि वह ब्लिट्ज वर्ग में भाग नहीं लेंगे। क्योंकि फिडे की ड्रेस कोड नीति से वह तंग आ चुके हैं। उन्होंने नॉर्वे की मीडिया से कहा कि वह फिडे से आजिज आ चुके हैं अब और नहीं सह सकते। यह बेहद हास्यास्पद नियम है।

    यह भी पढ़ें- Year Ender 2024: चेस में भारत का बजा डंका, डी गुकेश बने नए बादशाह तो आर प्रगनानंद ने भी रचा इतिहास

    यह भी पढे़ं- D Gukesh: सपना हुआ सच तो आंखों से गायब हो गई नींद, फिर ट्रॉफी छूने से किया मना; जानें क्‍या है कारण