जींस पहनना मैग्नस कार्लसन को पड़ा भारी, 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन को टूर्नामेंट से किया गया बाहर
पांच बार के वर्ल्ड चैम्पियन कार्लसन पर जींस पहनने के कारण 200 डॉलर का जुर्माना लगाया गया। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार जींस पहनना मना है। उन्होंने आठवें दौर के बाद तुरंत कपड़े बदलकर आने का अनुरोध मानने से इनकार कर दिया। इसके चलते उन्हें अयोग्य करार दिया गया। टूर्नामेंट में रैपिड चैम्पियनशिप के नौवें दौर में उन्हें किसी के खिलाफ उतारा नहीं गया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेस की दुनिया के बेताज बादशाह, पांच बार के वर्ल्ड चैम्पियन मैग्नस कार्लसन पर फिडे के ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर जुर्माना और वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्स चेस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। दरअसल, मैग्नस कार्लसन ने जींस पहनकर आए थे। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार जींस पहनना मना है। उन्हें कपड़े चेंस करके आने को कहा गया, जिसे उन्होंने मना कर दिया।
कार्लसन के इस व्यवहार के चलते फिडे ने जींस पहनने के कारण 200 डॉलर का जुर्माना लगाया है। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार जींस पहनना मना है। कार्लसन ने तुरंत कपड़े बदलकर आने का अनुरोध मानने से इनकार कर दिया तो उन्हें अयोग्य करार दिया गया। टूर्नामेंट में रैपिड चैम्पियनशिप के नौवें दौर में उन्हें किसी के खिलाफ उतारा नहीं गया और मैग्नस कार्लसन को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।
OOTD pic.twitter.com/9reOP6zuJv
— Magnus Carlsen (@MagnusCarlsen) December 28, 2024
बरसों से चलन में है नियम
फिडे ने एक बयान में कहा कि ये नियम बरसों से हैं और सभी प्रतिभागियों को इसके बारे में पता है। हर टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को इसकी जानकारी दी जाती है। इतने लंबे समय से चले आ रहे नियमों में यह साफ है कि जींस पहनना मना है। मुख्य पंचाट ने कार्लसन को इसके बारे में बताया और 200 डॉलर का जुर्माना लगाया। उनसे कपड़े बदलने का अनुरोध किया गया जो उन्होंने नहीं माना। इस वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।
फिडे के नियम से तंग आ गए हैं कार्लसन
गौरतलब हो कि इससे पहले रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि ने भी इस नियम का उल्लंघन किया था, लेकिन वह विरोध के बाद कपड़े बदलकर लौट आए थे, जिससे उन्हें बाहर नहीं किया गया। इस बीच कार्लसन ने कहा कि वह ब्लिट्ज वर्ग में भाग नहीं लेंगे। क्योंकि फिडे की ड्रेस कोड नीति से वह तंग आ चुके हैं। उन्होंने नॉर्वे की मीडिया से कहा कि वह फिडे से आजिज आ चुके हैं अब और नहीं सह सकते। यह बेहद हास्यास्पद नियम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।