Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम ब्रांच को जेल से मिली गोविंद साहू के हाथ से लिखी कागज, टीम ने साधी चुप्‍पी, मामले की जांच हुई तेज

    By Sheshnath RaiEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 02:58 PM (IST)

    क्राइम ब्रांच की टीम कांटाबाजी में कैंप लगाकर बैठी है। इससे इन्‍हें जांच में आसानी हो रही है। ये जेल के हर कोने को खंगाल रहे हैं। टीम को गोविंंद के वार्ड से उसके हाथ से लिखे कुछ कागजात मिले हैं जिनका खुलासा करने से अभी ये बच रहे हैं।

    Hero Image
    क्राइम ब्रांच को जेल से मिली गोविंद साहू के हाथ से लिखी कागज

    जासं, कटक। गोविंद साहू मौत की घटना की जांच-पड़ताल करने वाली क्राइम ब्रांच की टीम ने कांटाबाजी जेल परिसर से 16 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज बरामद किए हैं। गोविंद साहू के रहने वाले वार्ड से एक से अधिक कागजात को भी जांच टीम ने बरामद किया है। इसमें से गोविंद के हाथ से लिखे जाने वाले कुछ कागज भी शामिल हैं। हालांकि उस कागजात में गोविंद ने क्या लिखा है उस बारे में क्राइम ब्रांच मुंह नहीं खोल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंद के वार्ड से उसके हाथ से लिखे कागजात जब्‍त

    क्राइम ब्रांच की टीम ने गोविंद के रहने वाले वार्ड नंबर 1 की बारीकी से जांच की। गोविंद खुदकुशी करने के बाद जेल के अधिकारियों ने इस वार्ड को सील कर दिया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने उस वार्ड को खोलकर वहां से एक से अधिक कागजात जब्‍त किए। सिंधेकेला थाने के केस नंबर 97/2021 की कॉपी और फाइनल फॉर्म भी क्राइम ब्रांच ने जब्त किया है। इसके अलावा विचाराधीन कैदी के तौर पर गोविंद की निजी फाइल, रोजाना की दवाई के बावद तैयार एक कॉपी भी जब्त की गई है।

    ममिता मेहेर हत्याकांड के मुख्‍य आरोपित गोविंद साहू ने खुदकुशी, जेल परिसर में गमछा को फांसी का फंदा बनाकर झूला

    जांच के दायरे में 16 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज

    16 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में गोविंद को वार्ड से खुदकुशी करने के लिए जाते हुए देखा गया है। जेल के लैंड फोन को भी क्राइम ब्रांच की टीम जांच के दायरे में लिया है। मौत से पहले गोविंद ने किस-किस के साथ बात की थी, उनसे क्‍या बात हुई थी इस बारे में बीएसएनएल सर्विस प्रोवाइडर से क्राइम ब्रांच ने सहयोग मांगा है। इसके अलावा, जेल के कुछ कर्मचारियों को गवाह के तौर पर दर्शाया है। क्राइम ब्रांच ने जेल के कुछ कैदियों से इस पर पूछताछ भी की है। 

    कांटाबाजी में क्राइम ब्रांच टीम ने लगाया कैंप

    कांटाबांजी में क्राइम ब्रांच टीम कैंप लगा कर बैठी है। ऐसे में आईजी अमितेंद्र नाथ सिन्हा ने गुरुवार को वहां पहुंचकर अधिक जांच पड़ताल की। कांटाबांजी जेल के रसोईघर में मांस काटने के लिए रखी जाने वाली एक बड़ी सी लकड़ी को नीचे रखकर झरोखे के ऊपर गमछी लगाकर गोविंद के खुदकुशी करने की बात सामने आई है, लेकिन उस जगह सीसीटीवी नहीं है। हालांकि, यहां से गोविंद का एक चप्‍पल नीचे पड़ा हुआ मिला है।

    जांच के बाद सवालों से उठेगा पर्दा

    क्राइम ब्रांच टीम घटनास्थल से दो गमछा, मांस काटने के लिए रखी जाने वाली बड़ी सी लकड़ी और चप्पल को बरामद किया है। सुबह नाश्ता करने के बाद गोविंद वहां पर कैसे पहुंचा। इतनी बड़ी लकड़ी को वह कैसे वहां ले गया, किसी को इसकी खबर कैसे नहीं हुई, इतनी बड़ी घटना जेल के अंदर घटने के बावजूद वहां पर मौजूद कर्मचारीयों को कैसे नहीं पता चला इसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। उम्‍मीद जताई जा रही है कि क्राइम ब्रांच की जांच पड़ताल के बाद इन सवालों से पर्दा उठ जाएगा। 

    ममिता मेहेर हत्याकांड में गोविंद साहू की पत्नी ने पति को बताया निर्दोष, कहा- 'यह खुदकुशी नहीं हत्या है'