Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममिता मेहेर हत्याकांड में गोविंद साहू की पत्नी ने पति को बताया निर्दोष, कहा- 'यह खुदकुशी नहीं हत्या है'

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 09:23 PM (IST)

    जेल डीजी ने संबलपुर जेल डीआईजी को चौबीस घंटे के अंदर इस घटना की रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। खबर है कि बुधवार के दिन बलांगीर स्थित वीर सुरेंद्र साय मेडिकल हॉस्पिटल में मृतक गोविंद साहू के शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में किया जाएगा।

    Hero Image
    सूबे के पुलिस महानिदेशक सुनील बंसल ने इस घटना की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है।

    संबलपुर, संवाद सूत्र। बहुचर्चित शिक्षिका ममिता मेहेर हत्याकांड के मुख्य आरोपित गोविंद साहू की खुदकुशी को लेकर एक बार फिर मामला गरमा गया है। मृतक गोविंद की पत्नी सुषमा साहू ने इसे साजिश के तहत हत्या और फिर इसे खुदकुशी का रुप देने का मामला बताया है। अपने पति गोविंद को निर्दोष बताते हुए सुषमा ने अपने बयान में मीडिया को बताया गया है कि ममिता की हत्या उसके पति ने नहीं की थी, उसे इस मामले में फंसाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा मानवाधिकार आयोग ने मामले को गंभीरता लिया

    उधर, इस खुदकुशी के मामले को गंभीरता से लेते हुए ओडिशा मानवाधिकार आयोग ने अपने तरफ से मामला दर्ज करते हुए सूबे के जेल डीजी और बलांगीर पुलिस अधीक्षक से पंद्रह दिनों के अंदर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है, जबकि सूबे के पुलिस महानिदेशक सुनील बंसल ने इस घटना की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है।

    रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश

    अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेल डीजी ने संबलपुर जेल डीआईजी को चौबीस घंटे के अंदर इस घटना की रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। खबर है कि बुधवार के दिन, बलांगीर स्थित वीर सुरेंद्र साय मेडिकल हॉस्पिटल में मृतक गोविंद साहू के शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में किया जाएगा और इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

    मृतक गोविंद साहू की पत्नी सुषमा ने अपने पति की मौत को लेकर कालाहांडी जिला के केगां थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है, जिसमें उसने बताया है कि ममिता मेहेर हत्याकांड में उसके पति को फंसाया गया है, जबकि उसने ममिता की हत्या नहीं की थी। सुषमा ने आगे बताया है कि सोमवार के दिन उसकी बात गोविंद के साथ फोन पर हुई थी और उसकी बातों से ऐसा नहीं लगा था कि वह खुदकुशी कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- ममिता मेहेर हत्याकांड के मुख्‍य आरोपित गोविंद साहू ने खुदकुशी, जेल परिसर में गमछा को फांसी का फंदा बनाकर झूला

    यह भी पढ़ें- Fact Check: गुजरात के बनासकांठा में पुल को तोड़ते हुए गिरा एक हिस्सा, भ्रामक दावा वायरल