Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरी बीच को लगातार तीसरे वर्ष मिला Blue Flag Beach की मान्यता, 33 मानदंडों के आधार पर फिर मिली सफलता

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 12:36 PM (IST)

    अनुकूल स्नान सुविधाओं और बेहतर बुनियादी ढांचे ने गोल्डन बीच को फिर से सफलता दिलाई है। लगातार तीसरे वर्ष पुरी बीच को ब्लू-फ्लैग बीच के रूप में मान्यता दी गई है। 870 मीटर लंबे समुद्र तट में समय के साथ बुनियादी ढांचे में बदलाव आया है।

    Hero Image
    पुरी बीच (Puri Beach) को लगातार तीसरे वर्ष ब्लू-फ्लैग बीच (Blue Flag beach) के रूप में मान्यता

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। पुरी बीच (Puri Beach) को लगातार तीसरे वर्ष ब्लू-फ्लैग बीच (Blue Flag beach) के रूप में मान्यता दी गई है। पर्यटकों के अनुकूल स्नान सुविधाओं और बेहतर बुनियादी ढांचे ने गोल्डन बीच (Golden Beach) को फिर से सफलता दिलाई है। पुरी बीच को पूरे देश में स्नान के अनुकूल समुद्र के उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यावरण शिक्षा के लिए डेनमार्क फाउंडेशन फार एनवायरमेंटल एजुकेशन की तरफ से 33 मानदंडों के आधार पर पुन: ब्लू फ्लैग समुद्र तट का दर्जा दिया गया है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में इको फ्रेंडली वाटर स्पोर्ट्स भी यहां उपलब्ध होने जा रही है।

    समुद्र के पानी से स्नान करना उपयोगी है या नहीं

    870 मीटर लंबे समुद्र तट में समय के साथ बुनियादी ढांचे में बदलाव आया है। पुरी समुद्र तट पर अक्सर यह देखने के लिए सर्वेक्षण किया जाता है कि समुद्र के पानी से स्नान करना उपयोगी है या नहीं। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय तटीय क्षेत्र प्रबंधन परियोजना के तहत अन्ना विश्वविद्यालय द्वारा समुद्र के पानी के नमूनों का परीक्षण किया गया और उनमें बैक्टीरिया की मात्रा निर्धारित की गई।

    ई-कोलाई और एंटेरिक कोलाई के स्तर का परीक्षण किए जाने के बाद यहां समुद्री स्नान को अनुकूल बताया गया है। वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार समुद्र के पानी का औसत तापमान 28.90 डिग्री सेल्सियस होता है, जबकि एक लीटर समुद्र के पानी में औसतन 29.58 ग्राम नमक होता है।

    गोल्डन बीच को पहली बार ब्लू-फ्लैग का दर्जा

    गौरतलब है कि 2020 में गोल्डन बीच को पहली बार ब्लू-फ्लैग का दर्जा दिया गया था। इसके बाद से लगातार तीसरे साल पुरी सी बीच को ब्लू फ्लाग बीच की मान्यता मिली है।

    यह भी पढ़ें-

    Odisha Heavy Rain Alert: दीपावली पर मंडरा रहा है चक्रवात का खतरा, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

    Kolkata News: दूसरे दिन भी हावड़ा में करोड़ों की नकदी, भारी मात्रा में सोना-हीरा; दो लैपटाप व दस्तावेज बरामद