Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata News: दूसरे दिन भी हावड़ा में करोड़ों की नकदी, भारी मात्रा में सोना-हीरा; दो लैपटाप व दस्तावेज बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 12:14 PM (IST)

    हावड़ा के दो कारोबारियों के घर से अब तक 8.15 करोड़ रुपए नकद लाखों के गहने दो लैपटाप एक टैब और कई बैंक दस्तावेज जब्‍त हुए हैं। पुलिस ने शैलेश के दो फ्लैट और उसके भाई अरविंद के आवास से मोटी रकम बरामद की ।

    Hero Image
    हावड़ा में दो कारोबारियों के घर से अब तक 8.15 करोड़ रुपए नकद बरामद

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। हावड़ा में दो कारोबारियों के घर से अब तक 8.15 करोड़ रुपए नकद बरामद हो चुका है। वहीं लाखों के गहने भी मिले हैं। रविवार सुबह हावड़ा के मंदिरतल्ला स्थित प्रकाश मुखर्जी लेन निवासी व्यवसायी शैलेश पांडेय के घर तलाशी शुरू हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद पुलिस शैलेश और उसके भाई अरविंद के घर तीन बार छापेमारी कर चुकी है। छापेमारी में सोमवार सुबह तक भारी मात्रा में सोने और हीरे के जेवर समेत नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने दो व्यवसायियों के आवास से दो लैपटाप, एक टैब और कई बैंक दस्तावेज भी जब्त किए।

    बैंक अधिकारियों ने पुलिस को दी सूचना

    बैंक अधिकारियों ने एक निजी बैंक के खाते में बड़ी मात्रा में पैसे का लेन-देन होने की आशंका जताते हुए हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस को सूचना दी थी। इसी शक के आधार पर हावड़ा के कारोबारी उस अकाउंट के मालिक शैलेश के बारे में पूछताछ शुरू की गई। जिसके आधार पर पुलिस ने सोमवार को व्यवसायी के शिवपुर स्थित आवास पर छापेमारी की।

    सोने-चांदी और हीरे के आभूषण बरामद

    सबसे पहले एक आवास में रखी कार के अंदर से 2 करोड़ बीस लाख पचास हजार रुपये और सोने, चांदी और हीरे के आभूषण बरामद किए। इसके बाद हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस शिवपुर पुलिस की मदद से हरकत में आई। बैंक धोखाधड़ी निवारण शाखा ने शैलेश के आवास की तलाशी ली।

    रविवार की रात पुलिस ने दरवाजे का ताला तोड़कर 36 नंबर प्रकाश मुखर्जी लेन स्थित शैलेश के दो फ्लैट और उसके भाई अरविंद के आवास से मोटी रकम बरामद की। सोमवार सुबह जब्त राशि 8 करोड़ 15 लाख पहुंच गई।

    आरोपितों के खिलाफ साजिश, धोखाधड़ी समेत कई आरोप

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने शिवपुर में विशेष शिकायतों के आधार पर जांच की। शिवपुर थाने की पुलिस ने उनकी मदद की।

    आरोपितों के खिलाफ साजिश, धोखाधड़ी समेत कई आरोप हैं। निजी बैंकों में शैलेश के खाते से पैसे के लेन-देन पर रोक लगा दी गई है। हालांकि इस जांच के बारे में अभी कुछ खास पता नहीं चल पाया है।

    यह भी पढ़ें-

    Bombay HC में दुष्‍कर्म के आरोपित को जमानत, लापता पीड़िता एक साल में मिली तो करनी होगी शादी

    CG News: कांकेर में नक्‍सलियों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम, पांच वाहनों में लगायी आग