Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्‍लीज लिफ्ट दे दीजिए..' ओडिशा में निजी बसों के हड़ताल से लोग परेशान, प्राइवेट कार या बाइक से मदद मांगते आ रहे नजर

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 04:19 PM (IST)

    ओडिशा में ओडिशा में प्राइवेट बस ओनर्स एसोसिएशन कुछ सरकारी योजनाओं के विरोध में आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इनकी मांग निजी बसों को राज्य सरकार की लक्ष्मी बस योजना में शामिल करने तथा मो बस को केवल शहरी क्षेत्रों में चलाने की है। इस हड़ताल का असर जनजीवन पर खूब पड़ा है। लोग सड़कों पर लिफ्ट मांगते नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    ओडिशा में निजी बसों का आज से अनिश्‍चितकालीन हड़ताल।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में प्राइवेट बस ओनर्स एसोसिएशन ने निजी बसों को राज्य सरकार की ''लक्ष्मी'' बस योजना में शामिल करने तथा मो बस को केवल शहरी क्षेत्रों में चलाने की मांग करते हुए आज से अनिश्चित काल के लिए हड़ताल शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्‍य में निजी बस की सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद

    निजी बस मालिक संघ के इस हड़ताल के कारण प्रदेश भर में लोगों को नाना प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ा है।

    जानकारी के मुताबिक, निजी बस मालिक संघ द्वारा आज से हड़ताल किए जाने से निजी बस सेवाओं को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।

    आज ओडिशा के सबसे बड़े बस स्टैंड नेताजी बस टर्मिनल से कोई निजी बस नहीं चल रही है। कटक-भुवनेश्वर में केवल सरकारी बसें और मो बसें ही चल रही हैं।

    लिफ्ट मांगकर चलाना पड़ रहा है काम

    हालांकि, बालेश्वर में निजी बस मालिकों के संघ ने बंद करने के फैसले के खिलाफ जाकर बसों का संचालन जारी रखा है।

    बस हड़ताल के कारण दूर-दराज से आने वाले यात्री अपने गंतव्य स्थल को जाने के लिए सड़क के किनारे खड़े होकर आवागमन कर रहे निजी वाहनों से मदद मांगते देखे गए। भुवनेश्वर बरमुंडा, पुरी, भद्रक, बालेश्वर, रायपुर आदि तमाम बस स्टैंड के पास यात्रियों की भीड़ लगी रही।

    यह भी पढ़ें: Odisha Politics: BJP सांसद संगमलाल ने बीजद पर कसा तंज, बोले- सरकार ने OBC वर्ग को शिक्षा-रोजगार से रखा दूर

    केंद्रपाड़ा में भी बंद का दिख रहा असर

    केंद्रपाड़ा में भी बंद का असर देखने को मिला है। जिले से जाने वाली सैकड़ों बसें आज सड़क पर नहीं उतरी जिससे यात्रियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अली, पट्टामुंडई, राजनगर, मार्शघई, महाकालपाड़ा और पटकुरा से सभी बसों को बंद कर दिया गया है।

    गौरतलब है कि ओडिशा प्राइवेट बस ओनर्स एसोसिएशन ने कहा है कि जब तक राज्य सरकार यह लिखित आश्वासन नहीं देती कि निजी बसों को ''लक्ष्मी'' योजना में शामिल किया जाएगा और मो बसें केवल शहरी क्षेत्रों में चलाई जाएंगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

    यह भी पढ़ें: रक्षक बना भक्षक: नाबालिगों संग दुष्कर्म के आरोप में ओडिशा के दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, झूठे बहानों से बच्चियों का उठाया फायदा