Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल से ओडिशा में नहीं चलेंगी प्राइवेट बसें, जानें त्‍योहारी सीजन में क्‍यों लिया गया यह फैसला, निजी बस के मालिक इस वजह से हैं नाराज

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 11:40 AM (IST)

    ओडिशा में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है। लोग गांव से शहरों में आ रहे हैं। शहरवासी भी निजी बसों के सहारे एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं। ऐसे में प्राइवेट बस नहीं चलने की खबर से लोग काफी परेशान हैं। दरअसल प्राइवेट बस मालिक संघ सरकार की कई योजनाओं का विरोध करने के चलते यह फैसला लिया है।

    Hero Image
    कल से ओडिशा में नहीं चलेगी प्राइवेट बसें (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)।

    लावा पांडे, बालेश्वर। इन दिनों पूरे प्रदेश में देवी दुर्गा की पूजा की धूम मची हुई है। मात्र चंद दिनों में महा सप्तमी, महाष्टमी महानवमी और दशहरा शुरू हो जाएगा। इस दौरान ग्रामीण इलाके के लोग देवी दुर्गा की प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए शहरी इलाकों में आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 अक्‍टूबर से शहर की सड़कों नहीं चलेंगी प्राइवेट बसें

    इस वजह से सुबह से रात तक रेल गाड़ियों समेत यात्री बसों में भारी मात्रा में भीड़ देखी जाती है,  लेकिन अचानक प्राइवेट बस मालिक संघ ने सरकार के कई घोषणाओं और कार्यक्रमों का विरोध करते हुए आगामी कल यानी कि 20 अक्टूबर से प्राइवेट बसों को सड़कों पर ना चलाने का निर्णय लिया है।

    त्योहार का मौसम है ऐसे में यदि प्राइवेट बसें पूरी तरह से बंद हो जाएंगी तो क्या सरकार सरकारी बसों को चलाकर आम जनता की मांगों को पूरा कर पाएगी क्योंकि सरकार के पास इतनी बड़ी मात्रा में सरकारी बसें नहीं है, जो प्राइवेट बसों के बराबर मुकाबला का सके।

    यह भी पढ़ें: रेलवे का तोहफा: राष्‍ट्रपति मुर्मू के पैतृक स्‍थान मयूरभंज से कई नई ट्रेनों को चलाने की मंजूरी, जानें इनके नाम और पूरा टाइम टेबल

    इस वजह से लिया गया यह फैसला

    पूरे प्रदेश में यदि देखा जाए, तो 10000 से ज्यादा प्राइवेट बसें चल रही हैं। इतनी बड़ी मात्रा में अचानक सरकार कहां से बस लाएगी यह अपने आप में एक बड़ा सवाल बन चुका है।

    बालेश्वर बस मालिक संघ के साधारण सचिव अजय बिस्वाल से बातें करने पर उन्होंने बताया कि सरकार ने लक्ष्मी बस सेवा, मो बस सेवा शुरू करके हम लोगों के रोजी-रोटी पर सीधा प्रभाव डाला है, जिसके चलते हम लोगों ने निर्णय किया है कि आगामी कल से अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में अपनी प्राइवेट बसों को सड़कों पर नहीं चलाएंगे।

    यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि यदि सरकारी बसें पूजा के मौसम में नहीं चली, तो एक ओर जहां पूजा देखने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर रेलगाड़ियों से आने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें: Odisha Weather: क्‍या दुर्गा पूजा में किरकिरा होने वाला है सैर-सपाटे का मजा? IMD के पूर्वानुमान से पूजा आयोजकों के माथे पर शिकन