Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: पटाखा गोदाम में भयंकर धमाका! 1 की मौत, 10 गंभीर रूप से घायल

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 10:19 AM (IST)

    ओडिशा के बौद्ध जिला में पटाखा गोदाम में हुए भयंकर धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुरनाकटक के एक पटाखा व्यवसायी ने गोदाम में पटाखे जमा किए थे जिसमें अज्ञात कारणों से विस्फोट हो गया। धमाके से गोदाम की छतें गिर गईं और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

    Hero Image
    बाण गोदाम में भयंकर धमाका। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बौद्ध जिला के हरभंगा ब्लॉक के पुरनाकटक थाना क्षेत्र में जियाकटा स्थित बाण गोदाम में भयंकर धमाका हुआ। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

    जानकारी के अनुसार, पुरनाकटक के एक पटाखा व्यवसायी ने अपने गोदाम में पटाखा संग्रहित किया था। किसी अज्ञात कारणवश यह पटाखे फट गए और धमाके की चपेट में आने से गोदाम की छतें ध्वस्त हो गईं। आसपास के घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत पुरनाकटक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि करीब एक किलोमीटर दूर पुरनाकटक मार्केट में कई दुकानों के कांच भी टूट गए।

    हरभंगा अग्निशमन दल ने राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया, वहीं पुरनाकटक पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि पटाखा गोदाम किसका था और धमाका कैसे हुआ, इसकी जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें- Odisha Crime: पत्नी को मनाने 175 किलोमीटर पैदल पहुंचा पति, नहीं मानी तो कैमरे के सामने काटा गला

    यह भी पढ़ें- चाय की चुस्की और जनता से संवाद, ओडिशा की सड़कों पर दिखा सीएम माझी का अनोखा अंदाज