Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Crime: पत्नी को मनाने 175 किलोमीटर पैदल पहुंचा पति, नहीं मानी तो कैमरे के सामने काटा गला

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:06 PM (IST)

    बालेश्वर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति अपनी पत्नी को मनाने के लिए कटक से बालेश्वर पैदल पहुंचा और कैमरे के सामने उसका गला काट दिया। गंभीर रूप से घायल पत्नी को कटक रेफर किया गया है। आरोपी शेख अमजद को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

    Hero Image
    पत्नी को मारने वाला आरोपी पति शेख अमजद। फोटो जागरण

    लावा पांडे, बालेश्वर। बालेश्वर जिला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर एक शख्स ने अपने पत्नी को मनाने के लिए उसके घर पहुंचा तथा कैमरे के सामने ही उसने पत्नी का गला काट दिया।

    गंभीर रूप से घायल पत्नी को इलाज के लिए पहले बालेश्वर चिकित्सालय लाया गया उसके बाद उसे तत्काल कटक रेफर कर दिया गया है । बालेश्वर में यह घटना इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

    यहां सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कटक से बालेश्वर का सफर करीब 175 किलोमीटर है और पति पैदल ही अपने पत्नी को मनाने के लिए कटक से निकल पड़ा तथा वह अपने ससुराल बालेश्वर के पठान मोहल्ला पहुंचा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी शेख अमजद कटक के बक्शी बाजार का रहने वाला हैं। अमजद और उसकी पत्नी के बीच विगत कई महीनो से विवाद चल रहा था इस सिलसिले में उसे मनाने के लिए अमजद गुरुवार को पत्नी से मिलने के लिए कटक से बालेश्वर आया।

    वीडियो हुआ वायरल

    यहां पर आने के बाद पति-पत्नी दोनों सड़क के किनारे बातचीत कर रहे थे, अचानक अमजद ने अपने पैंट के पॉकेट चाकू निकाला और अपनी पत्नी का गला रेत दिया। घटना का यह वीडियो वहां पास से गुजर रहे एक राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया था, जो बाद में वायरल हो गया।

    वायरल वीडियो में अमजद पत्नी से बात करते हुए कभी उससे मारपीट करता कभी उसके चेहरे पर थप्पड़ मारता तथा बाद में उसे सड़क के किनारे घसीटता हुआ नजर आ रहा है।

    इसके बाद वीडियो में ही वह उसका गला काटने की कोशिश करने लगता है इस घटना के दौरान वहां आसपास मौजूद लोग अमजद से पत्नी को छोड़ देने का गुहार लगाते हैं तथा शोर भी मचाते हैं, लेकिन वह नहीं मानता है बाद में लोगों ने हिम्मत दिखाकर आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

    इसके बाद घायल महिला को बालेश्वर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल कटक में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस की माने तो गंभीर रूप से घायल उक्त महिला के बयान आने के बाद ही हकीक़त सामने आएगा।

    यह भी पढ़ें- राउरकेला शहर में घुसा हाथियों का झुंड, रात भर दहशत में लोग, वन विभाग सतर्क

    यह भी पढ़ें- राउरकेला जेल से फरार कैदी की रहस्यमयी मौत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल