Bhubaneswar: बरमुंडा नए बस स्टैंड पर बमबारी, होटल के 3 कर्मचारी घायल, इलाके में फैली सनसनी
Bhubaneswar Crime वनेश्वर में बरमुंडा नए बस स्टैंड पर बमबारी होने की सूचना मिली है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। विस्फोट में एक होटल के तीन कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बरमुंडा नए बस स्टैंड पर बमबारी होने की सूचना मिली है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। विस्फोट में एक होटल के तीन कर्मचारी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबर के मुताबिक बीती रात एक होटल में खाना खाने के बाद युवकों से पैसों को लेकर बहस हो गई। इसके बाद युवक होटल से फरार हो गए। कुछ देर बाद वह आए और बम फेंक दिया। इस घटना में होटल के तीन कर्मचारी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बम विस्फोट में कथित तौर पर दो युवक शामिल थे। खंडागिरी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।
नयागढ़ जिले में गैस पाइपलाइन बिछाते समय विस्फोट
नयागढ़ जिले के ईटामाटी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनालती में गैस पाइपलाइन के काम के दौरान शनिवार को विस्फोट हो गया। बताया गया कि गैस पाइपलाइन बिछाते समय विस्फोट होने से यहां काम में लगे दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। और पढ़े..
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।