Cuttack Raid on Hookah Bars: कटक में 13 गैर कानूनी हुक्का बार पर पुलिस की रेड, नाबालिगों को भी मिल रही थी छूट

Cuttack Hokkah Bar Seized कटक शहर में चलने वाले गैरकानूनी हुक्का बार के ऊपर कमिश्नर के आदेशों के बाद पुलिस की ओर से अचानक छापेमारी की गई। शनिवार रात को शहर में मौजूद 13 हुक्का बार के ऊपर यह रेड मारी गई थी।