Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha में भीषण सड़क हादसा, जगन्नाथ दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की बस से टकराया गैस टैंकर, एक की मौत, 15 घायल

    By Kamal Kumar BiswasEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 07:21 PM (IST)

    Bargarh Road Accident ओडिशा में शनिवार- रविवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक तीर्थयात्री की मौत हो गई। मामला बरगढ़ जिले के सोहेला स्थित कॉलेज के निकट का है जहां एक यात्री बस में पीछे से आ रहे गैस टैंकर ने टक्कर मार दी।

    Hero Image
    तीर्थयात्रियों की बस से गैस टैंकर के टकराने के चलते एक यात्री की मौत हो गई।

    संबलपुर/भुवनेश्वर, संवाद सूत्र। ओडिशा में शनिवार- रविवार की रात, भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तीर्थयात्री की मौत हो गई। मामला कोलकाता- मुंबई राजमार्ग पर स्थित बरगढ़ जिले के सोहेला स्थित कॉलेज के निकट का है, जहां एक यात्री बस में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार गैस टैंकर ने टक्कर मार दी, जिसके चलते एक तीर्थयात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 15 घायलों को बेहतर इलाज के लिए स्थानीय बुर्ला मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा सात की हालत गंभीर बताई गई है। सोहेला पुलिस ने मामला दर्ज कर तीर्थयात्रियों की बस और एक गैस-टैंकर को जब्त किया है। इस हादसे के बाद गैस टैंकर चालक कहीं फरार हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के बुरहानपुर, बड़बानी और अन्य कुछ जिला के 45 तीर्थयात्री गंगोत्री ट्रैवल की बस से महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी आए थे और शनिवार के दिन दर्शन के बाद वापस मध्यप्रदेश लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

    खड़ी बस से टकराया टैंकर

    एक तीर्थयात्री के अनुसार, आधी रात के बाद जब तीर्थयात्रियों की बस सोहेला स्थित कॉलेज के निकट रुकी थी, तभी कुछ तीर्थयात्री चाय पीने और लघुशंका के लिए नीचे उतरे थे। इस दौरान बरगढ़ की ओर से आते एक तेज रफ्तार गैस टैंकर ने बस को पीछे से ठोक दिया, जिसके चलते बस की पिछले सीट पर बैठे बड़वानी जिले के जलगांव निवासी अशोक चिंदवातर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    इस हादसे की खबर लगते ही सोहेला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बस से अन्य घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए पहले बरगढ़ जिला अस्पताल भेजा, जहां से 15 तीर्थयात्रियों को बेहतर इलाज के लिए बुर्ला मेडिकल हॉस्पिटल स्थानांतरित किया गया।