Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: नयागढ़ जिले के सुनालती में गैस पाइपलाइन बिछाते समय विस्फोट, दो मजदूरों की मौत, 3 की हालत गंभीर

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 04 Feb 2023 08:49 PM (IST)

    Odisha News नयागढ़ जिले के ईटामाटी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनालती में गैस पाइपलाइन के काम के दौरान शनि‍वार को विस्फोट हो गया। बताया गया कि गैस पाइपलाइन बिछाते समय विस्फोट होने से यहां काम में लगे दो मजदूरों की मौत हो गई।

    Hero Image
    सुनालती में गैस पाइपलाइन के काम के दौरान शनि‍वार को विस्फोट हो गया।

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता: नयागढ़ जिले के ईटामाटी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनालती में गैस पाइपलाइन के काम के दौरान शनि‍वार को विस्फोट हो गया। बताया गया कि गैस पाइपलाइन बिछाते समय विस्फोट होने से यहां काम में लगे दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना घायलों को नयागढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान महाराष्ट्र के सोनू और विजय गांगुली के रूप में हुई है। घायलों के भी राज्य के बाहर के होने की सूचना है। गेल इंडिया कथित तौर पर सुनालती के पास एक गैस पाइपलाइन का निर्माण कर रही है।

    कंंप्रेसर के फटने से हुआ हादसा 

    आज कुछ कर्मचारी कंप्रेसर के जरिए पाइप लाइन की सफाई कर रहे थे। उसी दौरान अचानक कंप्रेसर फट गया। इससे कंप्रेसर के अंदर दो मजदूर दब गए, जबकि अन्य तीन को बाहर फेंक दिया गया। सभी को बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में घायल मजदूरों में से डाक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। राज्य के बाहर के मजदूरों को एक निजी कंपनी ने इस काम में लगाया था। वहीं, गेल इंडिया की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

    इटामाटी के थाना प्रभारी विश्वजीत राउतराय ने दैनिक जागरण से बात करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में 2 लोगों की मृत्यु हुई है, 3 लोग घायल हुए हैं। इस संदर्भ में हमने एक मामला दर्ज कर लिया है। किस वजह से दुर्घटना हुई, दुर्घटना का कारण क्या है, उस संदर्भ में जांच जारी है। जांच होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Naba Das हत्याकांड मामले की जड़ तक जाएगी क्राइम ब्रांच, ADG से मुलाकात के बाद बोले जस्टिस जेपी दास