Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सिंध को गृहयुद्ध की ओर धकेल रही पाक सेना

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Thu, 11 May 2017 08:30 PM (IST)

    एमक्यूएम प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने की अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील.. ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    सिंध को गृहयुद्ध की ओर धकेल रही पाक सेना

    वाशिंगटन, प्रेट्र। पाकिस्तानी सेना और आइएसआइ की कलई वहीं के नेता ने खोली है। देश की चौथी सबसे बड़ी पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने कहा कि सेना और आइएसआइ सिंध प्रांत को गृहयुद्ध की ओर धकेल रहे हैं। इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हस्तक्षेप करना चाहिए।

    हुसैन ने कहा कि पाक सेना और आइएसआइ ने खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान समेत पूरे पाकिस्तान पर नियंत्रण कर लिया है। लंदन में रह रहे हुसैन ने कहा, 'इन्होंने पंजाबी सेना के विरुद्ध आवाज उठाने वाले हजारों निर्दोष मोहाजिरों, बलूचों और पश्तूनों की हत्या की है। अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पता चल रहा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ ओसामा बिन लादेन, मुल्ला उमर और मुल्ला अख्तर मंसूर जैसे वांछित आतंकियों को शरण देती रही है।'

    हुसैन ने यूएन महासचिव और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मामले में हस्तक्षेप करने और पाकिस्तान में मोहाजिरों, बलूचों और पश्तूनों के खूनखराबे को रोकने की अपील की। उन्होंने कहा कि सेना और आइएसआइ कराची, हैदराबाद और सिंध प्रांत के शहरी इलाकों को गृहयुद्ध की ओर ले जा रहे हैं। मोहाजिरों का धैर्य जवाब दे रहा है। 1992 से सेना के नेतृत्व में जारी अभियानों में 20 हजार से ज्यादा मोहाजिरों की हत्या हो चुकी है। तालिबान और अन्य जिहादी समूहों को शरण देने को लेकर ईरान की हालिया चेतावनी की ओर संकेत करते हुए हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान धीरे-धीरे दुनियाभर में अलग-थलग पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश में आत्मघाती हमला, पांच संदिग्ध आतंकियों समेत पुलिसकर्मी की मौत

    यह भी पढ़ेंः उ. कोरिया पर नजर रखेगी सीआइए की विशेष इकाई