सिंध को गृहयुद्ध की ओर धकेल रही पाक सेना
एमक्यूएम प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने की अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील.. ...और पढ़ें

वाशिंगटन, प्रेट्र। पाकिस्तानी सेना और आइएसआइ की कलई वहीं के नेता ने खोली है। देश की चौथी सबसे बड़ी पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने कहा कि सेना और आइएसआइ सिंध प्रांत को गृहयुद्ध की ओर धकेल रहे हैं। इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हस्तक्षेप करना चाहिए।
हुसैन ने कहा कि पाक सेना और आइएसआइ ने खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान समेत पूरे पाकिस्तान पर नियंत्रण कर लिया है। लंदन में रह रहे हुसैन ने कहा, 'इन्होंने पंजाबी सेना के विरुद्ध आवाज उठाने वाले हजारों निर्दोष मोहाजिरों, बलूचों और पश्तूनों की हत्या की है। अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पता चल रहा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ ओसामा बिन लादेन, मुल्ला उमर और मुल्ला अख्तर मंसूर जैसे वांछित आतंकियों को शरण देती रही है।'
हुसैन ने यूएन महासचिव और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मामले में हस्तक्षेप करने और पाकिस्तान में मोहाजिरों, बलूचों और पश्तूनों के खूनखराबे को रोकने की अपील की। उन्होंने कहा कि सेना और आइएसआइ कराची, हैदराबाद और सिंध प्रांत के शहरी इलाकों को गृहयुद्ध की ओर ले जा रहे हैं। मोहाजिरों का धैर्य जवाब दे रहा है। 1992 से सेना के नेतृत्व में जारी अभियानों में 20 हजार से ज्यादा मोहाजिरों की हत्या हो चुकी है। तालिबान और अन्य जिहादी समूहों को शरण देने को लेकर ईरान की हालिया चेतावनी की ओर संकेत करते हुए हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान धीरे-धीरे दुनियाभर में अलग-थलग पड़ रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।