बांग्लादेश में आत्मघाती हमला, पांच संदिग्ध आतंकियों समेत पुलिसकर्मी की मौत
आतंकियों के खिलाफ छापेमारी के दौरान हुए इस हमले में पुलिस ने एक महिला और उसके दो बच्चों को बचा लिया। ...और पढ़ें

ढाका, एएनआई। बांग्लादेश के राजशाही जिले में आज हुए आत्मगाती हमले में पांच संदिग्ध आतंकियों समेत एक दमकलकर्मी की मौत हो गई। राजशाही के एक घर को अपना ठिकाना बनाए संदिग्ध आतंकियों ने उनके खिलाफ पुलिस ऑपरेशन को विफल करने के लिए खुद को उड़ा दिया।
हमले में दो पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए हैं। आतंकियों के खिलाफ छापेमारी के दौरान हुए इस हमले में पुलिस ने एक महिला और उसके दो बच्चों को बचा लिया। हमले में मारे गए संदिग्ध आतंकियों की पहचान सज्जाद अली (50), उसकी पत्नी बेली (40), उनके बेटे अल अमीन (30) और सोय्यायद (25) और उनकी बेटी करीमा (28) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन जमातुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश की शाखा नियो-जेएमबी के सदस्य थे। नियो-जेएमबी को एक जुलाई को स्पेन के एक कैफे में हुए हमले का जिम्मेदार ठहराया गया है, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ेंः एक ऐसा थाना जहां दारोगा एक दिन के लिए बनता है राजा
यह भी पढ़ेंः एक ऐसे शख्स की सनक जो दुनिया को कर देगी तबाह, जानें-कौन है वो

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।