कतर के बाद जेनेवा पहुंचे PM, काला धन समेत दूसरे मुद्दों पर होगी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने कई लोगों की मिठाई बंद करा दी है। उनकी सरकार ने सिस्टम की खामियां दूर कर और योजनाओं में चोरी रोक कर सालाना 36 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं।
दोहा, प्रेट्र/आइएएनएस। पांच देशों की यात्रा के तीसरे चरण में पीएम मोदी जेनेवा पहुंच चुके हैं। यहां पीएम मोदी और स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति योहान शींडर अम्मान के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी काले धन को लेकर राष्ट्रपति योहान से बातचीत करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी राष्ट्रपति योहान शींडर के समक्ष भारत को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में शामिल करने का मुद्दा भी उठाएंगे।
पीएम मोदी का पांच देशों का दौरा, नए अध्याय की पड़ी नींव
लोगों की मिठाईयां बंद कराई-पीएम मोदी
इससे पहले रविवार को कतर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि हमने कई लोगों की मिठाई बंद करा दी है। इसलिए मेरी मुश्किल बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सिस्टम की खामियां दूर कर और योजनाओं में चोरी रोक कर सालाना 36 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं। कतर के बाद प्रधानमंत्री देर रात यात्रा के अगले पड़ाव स्विट्जरलैंड पहुंच गए। कतर यात्रा के आखिरी चरण में रविवार को भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी हमने भ्रष्टाचार की सिर्फ सतह साफ की है। व्यापक सफाई बाकी है।
पढ़ेंः स्विटरजरलैंड पहुंचे पीएम मोदी, जानिए उनकी यात्रा से जुड़ी 10 खास बातें
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि जब कोई मां बच्चे से मिठाई छुड़वाती है, तो बच्चा गुस्सा करता है। सरकार की आलोचना भी इसी तरह हो रही है। उन्होंने कहा कि वित्तीय पारदर्शिता, अनुशासन और दक्षता के अच्छे नतीजे आने लगे हैं। 1.62 करोड़ फर्जी राशन कार्डो का पता चला है। गेहूं, चावल, केरोसिन और एलपीजी की करोड़ों रुपये की सब्सिडी बचाई गई है। इससे पहले द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के बीच आधिकारिक वार्ता हुई। इस दौरान दोनों देशों ने हवाला कारोबार और वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने का फैसला किया।
हवाला कारोबार और आतंकियों को धन मुहैया कराए जाने के खिलाफ दोनों देश एक-दूसरे को सूचनाएं देंगे। दोनों देशों के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का कतर के अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अधिकारियों ने मोदी से कहा कि कतर उनका दूसरा घर है।
आज पूरी दुनिया भारत की तरफ आकर्षित- पीएम
दो साल में हिंदुस्तान में बारिश कम हुई है। पानी की किल्लत है फिर भी जीडीपी बढ़ी है। दुनियाभर में कहीं भी जाता हूं, मेरा एक ही काम होता है- मेरा देश, मेरा देश, मेरा देश। इसे मेरी किस्मत कहिए, भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकास रहा है।- भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर हुई है। भारत को लेकर पूरी दुनिया में उत्साह है।-आज पूरी दुनिया भारत की तरफ आकर्षित है और जिज्ञासा की नजरों से देख रही है।
इन सात समझौतों पर हस्ताक्षर
कतर निवेश प्राधिकरण और भारतीय विदेश मंत्रालय के बीच राष्ट्रीय निवेश तथा ढांचागत फंड में विनिवेश के लिए सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर भारत की वित्तीय खुफिया इकाई और कतर की वित्तीय सूचना इकाई के बीच एमओयू पर दस्तखत आयात शुल्क से संबंधित मामलों में एक-दूसरे की मदद करने का समझौता दोनों देशों के बीच पर्यटन पर सहयोग के लिए सहमति पत्र कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय व कतर के राष्ट्रीय योग्यता प्राधिकरण के बीच सहमति पत्र स्वास्थ्य सेवा को लेकर आपसी सहयोग को लेकर सहमति पर पर हस्ताक्षर दोनों देशों के बीच युवा और खेल से संबंधित मामलों में कार्यक्रम के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर कंपनियों को निवेश का न्योतामोदी ने कतर की कंपनियों को भारत में निवेश का न्योता दिया।
करीब एक घंटे तक उन्होंने कतर के कंपनी प्रमुखों के साथ बैठक की। इसमें मोदी ने बताया कि पिछले दो साल में सरकार ने भारत में कारोबार आसान करने के क्या-क्या कदम उठाए हैं। कई क्षेत्रों में एफडीआइ के नियम-कायदे बदले गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।