Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरी किस्मत कहिए, भारत सबसे तेजी से विकास कर रहा है : मोदी

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2016 10:01 PM (IST)

    पीएम मोदी ने कतर में कहा कि भारत के प्रति जिज्ञासा बढ़ी है। आप भी कतर में रहते हैं तो यह महसूस करते होंगे कि भारत का सम्मान बढ़ा है।

    दोहा, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय कतर दौरे के दूसरे दिन रविवार को दोहा में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का विकास मोदी नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ लोगों की बदौलत हो रहा है। अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि इसे मेरी किस्मत कहिए, भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकास रहा है। भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत को लेकर पूरी दुनिया में जबर्दस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार रूपी दीमक से देश को मुक्ति दिलानी है।इससे पहले द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के बीच आधिकारिक वार्ता हुई। इस दौरान दोनों देशों ने हवाला कारोबार और वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने का फैसला किया। हवाला कारोबार और आतंकियों को धन मुहैया कराए जाने के खिलाफ दोनों देश एक-दूसरे को सूचनाएं देंगे। प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। मोदी ने ट्वीट कर बताया कि कतर के साथ महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। इनसे दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाई मिलेगी।

    पत्रकारों से बात करते हुए आर्थिक संबंध मामलों के सचिव अमर सिन्हा ने बताया, 'दोनों देशों ने इस बात को महसूस किया कि अब आर्थिक संबंधों से आगे जाकर रणनीतिक निवेश करने की जरूरत है।'विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का कतर के अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अधिकारियों ने मोदी से कहा कि कतर उनका दूसरा घर है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि भारत उनके लिए सबसे नजदीक और सबसे करीब है।

    इन सात समझौतों पर हस्ताक्षर

    कतर निवेश प्राधिकरण और भारतीय विदेश मंत्रालय के बीच राष्ट्रीय निवेश तथा ढांचागत फंड में विनिवेश के लिए सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर

    भारत की वित्तीय खुफिया इकाई और कतर की वित्तीय सूचना इकाई के बीच एमओयू पर दस्तखत-

    -आयात शुल्क से संबंधित मामलों में एक-दूसरे की मदद करने का समझौता-

    -दोनों देशों के बीच पर्यटन पर सहयोग के लिए सहमति पत्र-

    -कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय व कतर के राष्ट्रीय योग्यता प्राधिकरण के बीच सहमति पत्र-

    -स्वास्थ्य सेवा को लेकर आपसी सहयोग को लेकर सहमति पर पर हस्ताक्षर-

    -दोनों देशों के बीच युवा और खेल से संबंधित मामलों में कार्यक्रम के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर-------------

    ताजमहल के बगल में बनेगा पांच सितारा होटल

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कतर यात्रा के दौरान ताजमहल के बगल में एक पांच सितारा होटल बनाने का समझौता हुआ है। रविवार को इस सिलसिले में लीला समूह के अध्यक्ष विवेक नायर और अल फैसल समूह के अध्यक्ष शेख फैसल बिन कासिम अल थानी ने करार पर दस्तखत किया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कतर के शीर्ष उद्योगपतियों से बातचीत करने के बाद यह समझौता हुआ। इस बैठक में शेख फैसल भी मौजूद थे। शत प्रतिशत विदेशी निवेश से बनने वाले इस होटल का नाम 'आईना आगरा' होगा।

    समझौते पर दस्तखत करने के बाद नायर ने बताया कि होटल बनाने का सारा खर्च अल फैसल समूह उठाएगा। आईना समूह की प्रबंध निदेशक अमृदा नायर ने बताया कि होटल परिसर में दो काम्प्लैक्स होंगे। इसमें सौ कमरों का लीला पैलेस होगा और डेढ़ सौ कमरों का होटल आईना होगा। उन्होंने बताया कि लीला समूह ने पिछले साल 'आईना' ब्रांड शुरू किया था। भारत में यह इस तरह का छठा होटल होगा। इस समूह के सऊदी अरब और कतर में इसी तरह के एक-एक होटल और हैं।

    अमृदा ने बताया कि शेख फैसल इस समूह की अन्य देशों में भी मदद करने के इच्छुक हैं। इसे देखते हुए लीला समूह यूरोप और मालदीव जैसे देशों में भी होटल खोलने की योजना बना रहा है।

    विवेक नायर ने बताया कि उनकी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी 60 कमरों का एक होटल खोलने की योजना है।

    ऐसा होगा 'आईना आगरा'-

    -500 करोड़ रुपये का निवेश

    -250 कमरे होंगे होटल में

    -30 माह में होगा निर्माण

    -07 एकड़ में बनेगा होटल

    -01 किमी होगी ताज से दूरी

    पढ़ेंः भारत- कतर के बीच सात महत्वपूर्ण द्विपक्षीय समझौतों पर हुए हस्ताक्षर