Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिलावल भुट्टो की बदजुबानी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया 'कसाई'

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2016 01:42 AM (IST)

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात और जम्मू-कश्मीर का कसाई बताया है।

    इस्लामाबाद, प्रेट्र/आइएएनएस : आतंकवाद को प्रश्रय देने के कारण दुनिया भर में अलग-थलग पड़ चुके पाकिस्तान के नेता अब बदजुबानी पर उतर आए हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात और जम्मू-कश्मीर का कसाई बताया है। रविवार को करसाज में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिलावल ने मोदी को अतिवादी बताते हुए कहा कि उनके रहते दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य होने की कोई उम्मीद नहीं है। वे कश्मीर में अत्याचार से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान पर आरोप लगा रहे हैं। जिओ टीवी के अनुसार बिलावल ने कश्मीर मसले पर पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र का कुछ दलों द्वारा बहिष्कार करने पर अफसोस जताया। वैश्रि्वक मंचों पर पाकिस्तान के कमजोर पड़ने के लिए उन्होंने नवाज शरीफ सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बताया।

    पढ़ें- पीएम मोदी के हमले के बाद पाकिस्तान के बचाव में उतरा चीन

    पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के 28 वर्षीय बेटे बिलावल ने पीपीपी की चार मांगें पूरी नहीं होने पर शरीफ सरकार को 27 दिसंबर को बड़ा प्रदर्शन की चेतावनी भी दी। ये मांगें हैं-राष्ट्रीय सुरक्षा पर नई संसदीय समिति का गठन, पनामा पेपर्स पर पीपीपी के प्रस्ताव को मंजूरी, चीन-पाक आर्थिक गलियारे पर पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के प्रस्ताव का क्रियान्वयन और विदेश मंत्री की नियुक्ति। रैली में जुटी भारी भीड़ से उत्साहित बिलावल ने कहा कि यह महज शुरुआत है। शरीफ सरकार राष्ट्रीय कार्ययोजना के क्रियान्वयन में पूरी तरह विफल रही है। जनता के समर्थन से पीपीपी इस स्थिति को बदल देगी।

    पढ़ें- नवाज शरीफ के खिलाफ पाकिस्तान में 30 अक्टूबर को होगा बड़ा प्रदर्शन