Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवाज शरीफ के खिलाफ पाकिस्तान में 30 अक्टूबर को होगा बड़ा प्रदर्शन

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 03:55 AM (IST)

    इमरान ने कहा है कि प्रधानमंत्री शरीफ भ्रष्टाचार के साबित हो चुके आरोपों पर अपनी सफाई दें या फिर पद छोड़ें।

    इस्लामाबाद, प्रेट्र : पाकिस्तान में विपक्षी दल तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अयोग्य घोषित करने और उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर करने के लिए इस्लामाबाद घेरो अभियान का आगाज किया है। इस सिलसिले में पार्टी समर्थक 30 अक्टूबर को राजधानी इस्लामाबाद की सड़कें रोकेंगे और सरकारी कार्यालयों का घेराव करेंगे। इमरान ने कहा है कि प्रधानमंत्री शरीफ भ्रष्टाचार के साबित हो चुके आरोपों पर अपनी सफाई दें या फिर पद छोड़ें। 15 अगस्त को इमरान की पार्टी ने नवाज शरीफ की संसद सदस्यता रद किए जाने के संबंध में भी याचिका दी थी। यह याचिका अब पाकिस्तान के चुनाव आयोग के पास विचार के लिए लंबित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- पाक पीएम नवाज शरीफ बोले, क्षेत्र में अशांति की मुख्य वजह कश्मीर मसला

    शरीफ को बनाएं फील्ड मार्शल

    पाकिस्तान में जनरल राहील शरीफ को फील्ड मार्शल बनाए जाने से संबंधित एक याचिका इस्लामाबाद हाई कोर्ट में दायर की गई है। याचिकाकर्ता सरदार अदनान सलीम नाम के अधिवक्ता ने कहा है कि जनरल शरीफ इसी साल नवंबर में रिटायर हो रहे हैं। सेना में उनकी सेवाओं और आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए जर्ब ए अज्ब ऑपरेशन की सफलता को देखते हुए रिटायरमेंट के बाद उन्हें फील्ड मार्शल बनाया जाए।

    पढ़ें- पाकिस्तान में सेना की नहीं रही कभी कोई जवाबदेही: पाक मीडिया