Winter: कश्मीर में ठंड से जम गए झरने, दिल्ली में छाई धुंध; अगले तीन दिन यूपी-हरियाणा में छाएगा घना कोहरा
दिल्ली-एनसीआर में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। पिछले कई दिनों से धुंध देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन नोएडा फरीदाबाद और गुरुग्राम में घना कोहरा देखने को मिलेगा। वहीं कश्मीर और हिमाचल कड़ाके की ठंड की चपेट में है। कश्मीर में तो झरना तक जम गए हैं। हिमाचल के कुछ हिस्सों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। पिछले कई दिनों से धुंध देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में घना कोहरा देखने को मिलेगा। वहीं, कश्मीर और हिमाचल कड़ाके की ठंड की चपेट में है। कश्मीर में तो झरना तक जम गए हैं। हिमाचल के कुछ हिस्सों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही
वहीं, तमिलनाडु और केरल में बारिश के आसार हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो मैदानी इलाकों में हरियाणा का हिसार सबसे ठंडा रहा। राजस्थान के पांच शहरों में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में ठिठुरन से मिली थोड़ी राहत, घना कोहरा रहने के आसार; अगले दो दिनों के लिए यलो अलर्ट
Bihar Weather: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, बिहार में फिर मौसम बदलने के आसार; IMD ने जारी किया अलर्ट
श्रीनगर में जम गई डल झील
श्रीनगर में बुधवार की रात इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही और न्यूनतम तापमान माइनस 6.0 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा। यह सामान्य से चार डिग्री कम है। पिछली रात को यह माइनस 4.5 डिग्री सेल्सियस पर था। पूरा कश्मीर अत्यधिक ठंड की चपेट में है।
पूरे कश्मीर में रात का पारा जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया है। श्रीनगर शहर के कई हिस्सों में कोहरे की हल्की परत जमी देखी गई। भीषण ठंड के कारण प्रसिद्ध डल झील सहित जल निकायों का पानी जम गया है। पेयजल आपूर्ति लाइनें भी कड़ाके की ठंड के कारण जम गईं।
दिल्ली में 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई
दिल्ली में भी लागातार ठंड बढ़ रही है। बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है। आगामी दिनों में भी पारा गिरेगा। वहीं मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दिल्ली में अगले कई दिनों तक कोहरा देखने को मिलेगा।
Observed minimum temperatures (°C) recorded over Delhi during past 24hrs ending at 0830 HRS IST of today, 20th December 2024#Delhi #IMD #WeatherUpdate #Weather #winters #IMDweatherforecast #mimimumtemperatures #temperatures@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/hKbPwRlYHM
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 20, 2024
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर जारी
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर जारी है। आईएमडी ने मुताबिक, 23 दिसंबर को लाहौल स्पीति, कुल्लू और चंबा की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने हमीरपुर, मंडी, ऊना और बिलासपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो कुल्लू, चंबा और कांगड़ा के लिए येलो अलर्ट।
सोर्स
एक्स हैंडल- India Meteorological Department
राज्यवार मौसम का हाल जानने के लिए यहां देखें-
https://x.com/Indiametdept?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor
शहर व जिलावार वैदर जानने के लिए यहां देखें-
https://mausam.imd.gov.in/responsive/rainfallinformation_swd.php
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।