Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: दिल्ली-NCR में लू का अलर्ट जारी, यूपी-बिहार में भी चढ़ेगा पारा; मानसून को लेकर आई खुशखबरी

    Updated: Thu, 16 May 2024 07:51 AM (IST)

    Weather Update Today दिल्ली-एनसीआर में आज से गर्मी का सितम और बढ़ने वाला है। IMD की मानें तो आज से तापमान में भारी इजाफा देखने को मिलेगा और लोगों के पसीने छूटेंगे। लू को लेकर भी येलो अलर्ट (Heat Wave Yellow Alert) जारी किया गया है। हालांकि मौसम विभाग ने इसी के साथ मानसून को लेकर एक खुशखबरी भी दी है।

    Hero Image
    Weather Update Today हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update Today उत्तर भारत में अब गर्मी का सितम और बढ़ने वाला है। मौसम विभाग ने तापमान बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD की मानें तो आज से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा। हालांकि, मौसम विभाग ने इसी के साथ मानसून को लेकर एक खुशखबरी भी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-एनसीआर में लू का अलर्ट जारी

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज तापमान में इजाफा होगा और यह कल 44 डिग्री तक जा सकता है। इसी के साथ आईएमडी ने लू को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। शनिवार को हीटवेव का येलो अलर्ट (Heat Wave Yellow Alert) जारी किया गया है, जिसके चलते अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।  

    आज भी छूटेंगे पसीने

    मौसम विभाग के अनुसार, आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन दोपहर में तेज धूप खिलेगी और तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है। आज दिन में लोगों को तेज गर्मी से परेशान होना पड़ सकता है। इस पूरे हफ्ते दिल्ली वालों को लू झेलनी होगी और 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली गर्म हवाओं का सामना करना होगा।

    यह भी पढ़ें- Heat Wave Alert: दिल्ली-NCR में लू का अलर्ट, भीषण गर्मी में 45 डिग्री का टॉर्चर झेलने को रहें तैयार

    UP-बिहार में पड़ेगी भीषण गर्मी

    मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह यूपी और बिहार में गर्मी लोगों का हाल बेहाल करेगी। यूपी के कई जिलों में तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है। वहीं, बिहार में भी पारा चढ़ेगा और लू भी चलेगी। अधिकतम पारा भी 40 डिग्री के पार जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- UP Weather Today: प्रदेश का सबसे गर्म शहर बना आगरा, आसमान से बरस रही आग, जानिए आज यूपी के मौसम का हाल

    जम्मू में भी पारा चढ़ा, Uttarakhand में टूटे रिकॉर्ड

    जम्मू-कश्मीर में भी अब पहाड़ तपने लगे हैं और तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है। तीन दिन में राज्य के पारे में 10 डिग्री का इजाफा हुआ है। वहीं, उत्तराखंड में भी गर्मी का प्रकोप जारी है। हल्द्वानी में तो चार साल का रिकॉर्ड ही टूट गया, जहां पारा 40 डिग्री के पार चला गया।  

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: गर्मी का प्रचंड प्रकोप, इस शहर में पारा 40 डिग्री पार; चार साल का टूटा रिकॉर्ड

    मानसून को लेकर खुशखबरी

    आईएमडी की मानें तो इस बार मानसून की रफ्तार सामान्य से तेज है, क्योंकि इस बार मानसून बंगाल की खाड़ी से बढ़कर अंडमान निकोबार 19 मई को पहुंच जाएगा, जो पहले 22 मई को पहुंचता था। वहीं केरल में भी यह एक दिन पहले ही 31 मई को पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर लगभग सात दिनों के मानक विचलन के साथ 1 जून को केरल में प्रवेश करता है। इस साल, दक्षिण-पश्चिम मानसून 31 मई को केरल में स्थापित होने की संभावना है।

    आईएमडी ने यह भी कहा कि इस बार उत्तर भारत में मानसूनी बारिश सामान्य से अधिक हो सकती है।