Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुसाइड या मर्डर? पत्नी की मौत के 1 महीने बाद भारत लौटा पति, केरल पुलिस ने दबोचा

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 03:59 PM (IST)

    केरल की 29 वर्षीय अतुल्य शेखर की मौत के बाद पति सतीश को गिरफ्तार किया गया। UAE से लौटने पर सतीश को तिरुवनंतपुरम एअरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। उस पर हत्या मारपीट और दहेज मांगने के आरोप हैं। न्यायालय से अग्रिम जमानत मिलने पर उसे रिहा कर दिया गया। अतुल्य के माता-पिता ने सतीश पर शारीरिक शोषण और दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।

    Hero Image
    UAE में सुसाइड करने वाली अतुल्य शेखर। फाइल फोटो

    आईएएनएस, तिरुवनंतपुरम। केरल की रहने वाली 29 साल की अतुल्य शेखर की मौत के एक महीने बाद उनके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। UAE से वापस आए अतुल्य के पति सतीश को पुलिस ने तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट से हिरासत में लिया और उसे कोल्लम स्थित थेक्कुम्भगम पुलिस को सौंप दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतीश के खिलाफ अतुल्य की हत्या, मारपीट करने, दहेज मांगने समेत कई बड़े आरोप हैं। हालांकि, सतीश ने भारत आने से पहले ही जिला न्यायालय से अग्रिम जमान ले ली थी। ऐसे में पुलिस ने बयान दर्ज करके सतीश को रिहा कर दिया।

    यह भी पढ़ें- खोया प्यार वापस पाएं! बिछड़े प्रेमियों को मिलाने के नाम पर मुंबई में जालसाजी, 16 लाख का सोना और कैश लेकर हुए फरा

    माता-पिता ने लगाए गंभीर आरोप

    केरल के गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। बता दें कि अतुल्य के माता-पिता ने सतीश के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि सतीश उनकी बेटी का शारीरिक शोषण करता था और दहेज के नामपर उसे प्रताड़ित किया कर रहा था। उनकी बेटी फोन पर अक्सर अपने साथ हुई ज्यादती का किस्सा बताती थी।

    UAE में की आत्महत्या

    19 जुलाई को जब पता चला कि अतुल्य ने UAE में सुसाइड कर ली है, तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। अतुल्य ने शारजाह स्थित अपने फ्लैट में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसके पार्थिक शरीर को UAE से केरल लाया गया, जहां परिपल्ली मेडिकल कॉलेज में अतुल्य का पोस्टमार्टम हुआ।

    पति ने क्या कहा?

    UAE की शारजाह पुलिस ने अतुल्य की मौत को आत्महत्या करार दिया है। हालांकि, अतुल्य के परिवार ने इस हत्या का जिम्मेदार उसके पति सतीश को ठहराया है। वहीं, सतीश ने भी इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। सतीश ने पत्नी के साथ गलत बर्ताव करने की बात स्वीकारते हुए कहा था, "मैं उसकी मौत का कारण नहीं हूं।"

    यह भी पढ़ें- 'आतंक के अड्डों को तबाह किया, पाकिस्तान को घुटनों पर लाए...', बेंगलुरु में ऑपरेशन सिंदूर पर और क्या बोले PM मोदी?