'आतंक के अड्डों को तबाह किया, पाकिस्तान को घुटनों पर लाए...', बेंगलुरु में ऑपरेशन सिंदूर पर और क्या बोले PM मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु दौरे पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और नम्मा मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने आतंक के अड्डों को तबाह किया और पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। मोदी ने कहा कि दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत का नया चेहरा देखा।

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की आईटी सिटी बेंगलुरु के दौरे पर हैं। वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से लेकर नम्मा मेट्रो की येलो लाइन शुरू करने तक, पीएम मोदी ने बेंगलुरु को कई बड़ी सौगातें दी हैं। इस दौरान पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर पर भी बात की है।
बेंगलुरु में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमने न सिर्फ आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया बल्कि पाकिस्तान को भी घुटनों पर ले आए। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पहली बार भारत का नया चेहरा देखा है।
ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज मैं पहली बार बेंगलुरु आया हूं। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं की सफलता सीमा पार, कई किलोमीटर भीतर आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने की ताकत और आतंकवादियों के बचाव में उतरे पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटनों पर लाने की हमारी क्षमता। पूरी दुनिया ने नए भारत के स्वरूप के दर्शन किए हैं।"
#WATCH | Karanataka | Prime Minister Narendra Modi says, "This is the first time I have come to Bengaluru after Operation Sindoor. Operation Sindoor saw the success of the Indian forces, our ability to destroy terrorist hideouts several kilometres across the border, and our… pic.twitter.com/6VnEEWg8l9
— ANI (@ANI) August 10, 2025
भारतीय अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा-
पिछले 11 सालों में हमारी अर्थव्यस्था 11वें नंबर से चौथे नंबर पर पहुंच गई और अब हम तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने गिनाईं उपलब्धियां
पीएम मोदी ने कहा, "2014 में सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो चलती थी। अब 24 शहरों में 1000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर मेट्रो से किया जा सकता है। 2014 से पहले रेलवे रूट 20,000 किलोमीटर का था, जो अब बढ़कर 40,000 किलोमीटर का हो गया है। देश को 74 नए एअरपोर्ट मिले हैं।"
#WATCH | Karnataka | Prime Minister Narendra Modi says, "We are rapidly moving towards becoming the top third economy. This speed came to us from the spirit of reform, perform, and transform. This speed came to us from clear intention and honest efforts. In 2014, Metro was… pic.twitter.com/WuRVRlv1Qe
— ANI (@ANI) August 10, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि देश में डिजिटलाइजेशन का दायरा गांव-गांव तक पहुंच गया है। दुनिया का 50 प्रतिशत से ज्यादा रियल टाइम लेन-देन UPI पर हो रहा है।
#WATCH | Karnataka | Prime Minister Narendra Modi says, "The reach of digital solutions has reached every village. More than 50% of the world's real-time transactions are done through UPI in India. With the help of technology, we are bridging the gap between the government and… pic.twitter.com/6DhxMt6XsH
— ANI (@ANI) August 10, 2025
टेक आत्मनिर्भर भारत
देश का फ्यूचर प्लान बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, "अब हमारा अगला लक्ष्य तकनीकी में आत्मनिर्भर होना है। भारतीय कंपनियों ने पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है। अब समय है कि हम भारत की जरूरतों को प्राथमिकता दें। आज हर डोमेन में सॉफ्टवेयर और ऐप का इस्तेमाल हो रहा है। इसमें भारत को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाना बहुत जरूरी है।"
#WATCH | Bengaluru, Karnataka | Prime Minister Narendra Modi says, "Our next big priority among the current achievements should be 'Tech Aatmanirbhar Bharat'... Now is the time to give more priority to the needs of India and move ahead faster in developing new products..."… pic.twitter.com/qzcPKASpIA
— ANI (@ANI) August 10, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।