2 घंटे का सफर 45 मिनट में! क्यों खास है बेंगलुरु की नम्मा मेट्रो येलो लाइन, जिसका पीएम मोदी ने किया उद्घाटन; पूरी डिटेल
Namma Metro Yellow Line Details बेंगलुरु में प्रधानमंत्री मोदी ने नम्मा मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया जो आरवी रोड को बोम्मसंद्रा से जोड़ेगी। 7160 करोड़ रुपये की लागत से बने इस 19.15 किलोमीटर के कॉरिडोर में 16 स्टेशन हैं। इससे सिल्क बोर्ड जंक्शन और इलेक्ट्रॉनिक सिटी जैसे औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच आसान होगी। रोजाना 8 लाख लोगों को फायदा होगा। यात्रा का समय घटकर 45 मिनट हो जाएगा।

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में है। भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाला बेंगलुरु लंबे ट्रैफिक जाम के लिए भी मशहूर है। ऐसे में पीएम मोदी ने बेंगलुरु को नई मेट्रो लाइन के रूप में खास सौगात दी है। नम्मा मेट्रो की यह लाइन दक्षिण बेंगलुरु के आरवी रोड को पूर्व में स्थित बोम्मसंद्रा से जोड़ेगी और यह 'येलो लाइन' के नाम से जानी जाएगी।
पीएम मोदी ने आज इस मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया है। 19.15 किलोमीटर का यह कॉरिडोर 7,160 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है, जिसमें कुल 16 मेट्रो स्टेशन हैं। अनुमान के मुताबिक, इस नए रूट पर हर रोज लगभग 8 लाख लोग सफर करेंगे।
VIDEO | PM Narendra Modi (@narendramodi) inaugurates Yellow Line of Namma Metro in Bengaluru. The traffic congestions are expected to be eased with the new Metro Line. More than 6 lakhs passengers are going to be benefitted.
(Source: Third Party)#NammaMetro #BengaluruMetro… pic.twitter.com/ovF358Kcwe
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2025
ऑफिस जाने वालों को होगा फायदा
नम्मा मेट्रो की येलो लाइन शुरू होने से सिल्क बोर्ड जंक्शन, BTM लेआउट, इलेक्ट्रॉनिक सिटी और बोम्मसंद्रा जैसे इंडस्ट्रीयल एरिया तक पहुंच आसान हो जाएगी। इंफोसिस, बॉयोकॉन और TCS के ज्यादातर कर्मचारियों के घर भी इसी रूट पर हैं, जिससे उन्हें ऑफिस आने-जाने में सुविधा होगी।
येलो लाइन के 16 स्टेशन
- आरवी रोड - ग्रीन लाइन से जुड़ेगी
- रागीगुड्डा
- जयदेव अस्पताल - भविष्य में पिंक लाइन से जुड़ेगा।
- BTM लेआउट
- सेंट्रल सिल्क रोड
- HSR लेआउट
- ऑक्सफोर्ड कॉलेज
- होंगसंद्रा
- कुडलू गेट
- सिंगासंद्रा
- होसा रोड
- इलेक्ट्रानिक सिटी-1
- कोनप्पना अग्रहारा
- हुस्कुर रोड
- हेब्बागोडी
- बोम्मासंद्रा
क्या होगा समय और किराया?
नम्मा मेट्रो की येलो लाइन आम लोगों के लिए 11 अगस्त से चालू की जाएगी। यह मेट्रो सुबह 5 बजे से रात के 11 बजे तक चलेगी। वहीं, हर 25 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेंगी, जिसे अगले महीने तक घटाकर 20 मिनट करने का प्लान है। इस मेट्रो में एक तरफ का किराया 10-90 रुपये तक होगा।
45 मिनट में पूरा होगा सफर
येलो लाइन से लगभग 8 लाख लोगों को फायदा होगा। इससे बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निपटने में मदद मिलेगी। आमतौर पर लोगों को इस रूट पर सफर करने में डेढ़ से 2 घंटे लगते हैं, लेकिन मेट्रो की मदद से यह सफर महज 45 मिनट में तय किया जा सकेगा।
फेज 3 की रखी नींव
नम्मा मेट्रो की येलो लाइन को हरी झंडी दिखाने के साथ ही पीएम मोदी ने फेज 3 की भी नींव रख दी है। इस रूट पर भी काम जल्द शुरू होगा। 44.65 किलोमीटर का यह रूट 15,610 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा। वहीं, येलो लाइन का काम पूरा होने के बाद लगभग 25 लाख लोगों को फायदा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।