Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Bengaluru Visit: पीएम मोदी ने तीन वंदेभारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, यलो लाइन मेट्रो का भी किया उद्घाटन

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 01:02 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु दौरे पर हैं। वे बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो में सफर भी किया। यलो लाइन मेट्रो के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने इसी से इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक यात्रा की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बात भी की।

    Hero Image
    बेंगलुरु के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के दौरे पर पहुंचे। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी दें कि पीएम बेंगलुरु पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ा था।

    यलो लाइन मेट्रो का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

    यलो लाइन मेट्रो के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे। वहीं, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से बातचीत भी की।