Hindi News Today: छत्तीसगढ़ में PM मोदी तो एमपी में राहुल गांधी का रोड शो, दिवाली के बाद जहरीली हुई दिल्ली-NCR की हवा
Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के जमकुही और महासमुंद में चुनावी रैली करेंगे। इसके अलावा आज भोपाल में राहुल गांधी रोड शो करेंगे। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर छोटी-बड़ी खबर पर रहेगी नजर लेकिन उससे पहले यहां एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या-क्या हैं बड़े इवेंट्स।

पढ़िए दिन भर के ताजा अपडेट:
- पीएम मोदी का आज छत्तीसगढ़ दौरा है। वह मुंगेली विधानसभा के जमकुही में सुबह 11 बजे से 11.40 तक सभा करेंगे। इसके बाद महासमुंद में सभा करेंगे।
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज भोपाल में रोड शो करेंगे। यह रोड शो भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा में आने वाले भारत माता चौराहे से रोड शो प्रारंभ होगा और इकबाल मैदान पहुंचेगा। यहां एक सभा भी होगी।
- बीआरएस सुप्रीमो और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव आज से चुनाव-प्रचार में जुट जाएंगे। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सीएम केसीआर 13 से 28 नवंबर तक 54 प्रजा आशीर्वाद रैलियों को संबोधित करेंगे।
- दिवाली पर दिल्ली व एनसीआर के इलाकों में आग की घटनाएं सामने आई। इस वर्ष दिल्ली दमकल विभाग के पर आग लगने की कुल 100 से अधिक कॉल आई।
- तीन दिन की राहत के बाद दिवाली की रात में दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण फिर से बढ़ गया है। दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में आ गई है।
इन इवेंट्स पर जहां सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम यहां पढ़ें:
कैसा रहेगा इन राशियों वालों का दिन?

आज 13 नवंबर, सोमवार का दिन का सभी राशियों के लिए खास रहने वाला है। जहां कुछ राशियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, तो वहीं, कुछ राशियों के परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे।
छत्तीसगढ़ में दो सभाएं करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। चार महीने के भीतर प्रधानमंत्री सातवीं बार 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वह मुंगेली विधानसभा के जमकुही में सुबह 11 बजे से 11.40 तक सभा करेंगे। इसके बाद महासमुंद में सभा करेंगे।
आज भोपाल में रोड शो करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज भोपाल में एक रोड शो करेंगे। भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा में आने वाले भारत माता चौराहे से रोड शो प्रारंभ होगा और भोपाल उत्तर व भोपाल मध्य विधानसभा से होते हुए इकबाल मैदान पहुंचेगा। यहां वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में भी राहुल गांधी ने इसी तरह रोड शो किया था।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में आज से जुटेंगे सीएम केसीआर

बीआरएस सुप्रीमो और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव 13 से 28 नवंबर तक 54 प्रजा आशीर्वाद रैलियों को संबोधित करेंगे। तेलंगाना की 119 सीटों पर एक ही चरण में 30 नवंबर को मतदान होंगे। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। इस चुनाव में में भाजपा सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है।
दिल्ली-NCR में फिर बिछ गई प्रदूषण की चादर

तीन दिन की राहत के बाद दिवाली की रात में दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण फिर से बढ़ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 300 पर आ गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और आईटीओ में 263 रहा।
उत्तर भारत में गुलाबी ठंड का आगमन
(1).jpg)
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली और एनसीआर में बारिश की संभावना नहीं है। वहीं, सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहने के आसार हैं। वहीं, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की ऊंची चोटी पर हुई बर्फबारी की वजह से पूरे इलाके में पारा जबरदस्त तरीके से नीचे गिरा है।
दिवाली के दिन कई जगह लगी आग

दिवाली पर अकसर आग की घटनाएं सामने आती रही हैं। लेकिन इस वर्ष दिल्ली दमकल विभाग के पर आग लगने की कुल 100 से अधिक कॉल आई। दिवाली पर दिल्ली के साथ साथ एनसीआर के इलाकों में आग की घटनाएं सामने आई।
हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त में पांच की मौत, बाइडन ने जताया दुख

अमेरिका में रविवार को एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान एक हेलीकॉप्टर के भूमध्य सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच अमेरिकी सेवा सदस्यों की मौत हो गई। राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस से एक बयान में पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी।
जयशंकर ने यूके में मनाई दिवाली

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अपनी यूके यात्रा के दौरान लंदन में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर दिवाली मनाई। विदेश मंत्री जयशंकर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की बधाई दी।
जिंदगी के साथ-साथ भूख से भी जंग लड़ रहे श्रमिक

उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को 24 घंटे से अधिक का समय हो गया है। सुरंग में 40 श्रमिक फंसे हुए हैं। श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए रात भर रेस्क्यू अभियान चला। फंसे श्रमिकों से वॉकी टॉकी के जरिये संपर्क जुड़ा है। श्रमिकों ने बताया कि वह सुरक्षित हैं तथा भोजन की मांग की है।
सौर ऊर्जा पंप पर 75 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी

ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का उपयोग कर कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को सौर ऊर्जा पंप पर 75 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है। हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में एक अहम पहल की है।
'हिटमैन' ने गेंद से रचा इतिहास

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में इतिहास रच दिया। हालांकि, हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने इस बार वर्ल्ड कप में बड़ा कमाल बल्ले से नहीं, बल्कि गेंद से करके दिखाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।