Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haryana: खुशखबरी! किसानों की हुई मौज, सौर ऊर्जा पंप पर मिलेगी 75 प्रतिशत सब्सिडी; लास्ट डेट से पहले कर दें अप्लाई

    By Narender kumarEdited By: Prince Sharma
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 06:00 AM (IST)

    Haryana राज्य सरकार की ओर से किसानों को सौर ऊर्जा पंप पर 75 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है। हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में एक अहम पहल की है जो राज्य के किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान अब 14 नवंबर तक पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    Haryana: खुशखबरी! किसानों की हुई मौज, सौर ऊर्जा पंप पर मिलेगी

    जागरण संवाददाता, करनाल। ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का उपयोग कर कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को सौर ऊर्जा पंप पर 75 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है। हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में एक अहम पहल की है, जो राज्य के किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है। अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसान अब 14 नवंबर तक पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों से मांगे जा रहे आवेदन

    एडीसी डा. वैशाली शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान यानी पीएम-कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा से सिंचाई, किसानों की सुरक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त कमाई का अवसर प्रदान किया है। एडीसी ने बताया कि तीन एचपी से 10 एचपी सोलर पंप के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा। लक्षित लाभार्थी चयन के उपरांत सूचीबद्ध कम्पनी का चयन करके अपना हिस्सा जमा करवा सकेंगे, जिसकी सूचना उनके मोबाइल नंबर एवं विभाग की वेबसाइट पर प्राप्त होगी।

    सौर ऊर्जा को मिल रहा बढ़ावा

    अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को पीएम-कुसुम योजना के तहत सिंचाई कार्य के लिए यह अनूठी पहल की गई है। पानी और बिजली की बचत करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पारंपरिक ट्यूबवैलों की जगह सोलर पंप सेट और सिंचाई के पुराने पैटर्न की जगह माइक्रो इरीगेशन पर फोकस किया जा रहा है।

    फसलें सौर ऊर्जा चालित पंपों से हुई हरी भरी

    एडीसी डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि अब किसानों को खेतों में फसलों की सिंचाई करने के लिए बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और अब खेतों में किसानों की फसलें सौर ऊर्जा चालित पंप से लहलहा रही हैं। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा को अपनाने से किसानों का डीजल बचेगा और आय में भी वृद्धि होगी। किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा माइक्रो इरीगेशन पर भी पूरा ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: CM मनोहर लाल ने मनाया दीपावली उत्सव, अपने आवास पर की पूजा-अर्चना व जलाए दीये