Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haryana News: CM मनोहर लाल ने मनाया दीपावली उत्सव, अपने आवास पर की पूजा-अर्चना व जलाए दीये

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 12 Nov 2023 08:48 PM (IST)

    राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने आवास संत कबीर कुटीर पर दिवाली का त्योहार मनाया। इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने अपने आवास पर मोमबत्ती के जरिए दीप जलाए और पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा कि सबके हृदय में बसने वाले हमारे प्रभु श्री राम आए हैं! आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर दीप जलाकर पावन पर्व दीपावली मनाई।

    Hero Image
    CM मनोहर लाल अपने आवास पर दीपावली उत्सव मनाते हुए

    डिजिटल डेस्क, अंबाला। CM Manohar Celebrated Diwali: राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal) ने अपने आवास संत कबीर कुटीर पर दिवाली का त्योहार (Diwali Celebration) मनाया। इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने अपने आवास पर मोमबत्ती के जरिए दीप जलाए और इसके साथ ही पूजा-अर्चना भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्वीट किया शेयर

    सीएम मनोहर लाल ने पूजा करते हुए एक्स पर ट्वीट शेयर किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा 'सबके हृदय में बसने वाले हमारे प्रभु श्री राम आए हैं! आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर दीप जलाकर पावन पर्व दीपावली मनाई तथा भव्य अयोध्या धाम की प्रतिमा पर भी दीया प्रज्वलित कर प्रभु का स्वागत किया। प्रभु श्री राम जी की कृपा पूरे प्रदेशवासियों पर बनीं रहे। जय सियाराम।'

    ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के गुरुद्वारों की यात्रा के लिए 20 दिसंबर तक करें आवेदन, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत