Telangana Election 2023:15 दिन, 54 रैलियां; CM केसीआर का टारगेट आज से शुरू, 28 तक होगा धुआंधार प्रचार
Telangana Election 2023 बीआरएस सुप्रीमो और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 13 से 28 नवंबर तक 54 प्रजा आशीर्वाद रैलियों को संबोधित करेंगे। तेलंगाना की 119 सीटों पर एक ही चरण में 30 नवंबर को मतदान होंगे। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। इस चुनाव में में भाजपा सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है।

एजेंसी, हैदराबाद। बीआरएस सुप्रीमो और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 13 से 28 नवंबर तक 54 प्रजा आशीर्वाद रैलियों को संबोधित करेंगे। दीपावली के बाद केसीआर 13 नवंबर से दूसरे चरण के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। यानी आज से मुख्यमंत्री फिर मोर्चा संभालने में जुट जाएंगे।
मुख्यमंत्री 28 नवंबर को गजवेल में रैली को संबोधित करेंगे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गई सात नवंबर को कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि 1950 के दशक में कांग्रेस ने डॉ बीआर अंबेडकर को संसदीय चुनाव में हराया था। बीआरएस सुप्रीमो बोले कि बीआरएस एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो दलितों के कल्याण के लिए खड़ी है।
30 नवंबर को होंगे चुनाव
तेलंगाना की 119 सीटों पर एक ही चरण में 30 नवंबर को मतदान होंगे। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। इस चुनाव में में भाजपा, सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। साल 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में, बीआरएस 119 में से 88 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और उसका वोट शेयर 47.4 प्रतिशत था। कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। उसका वोट शेयर 28.7 फीसदी था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।