Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव की घोषणा, 30 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को आएंगे चुनावी नतीज
Telangana Election 2023 तेलंगाना विधानसभा चुनाव में एक चरण में पूरे प्रदेश में 30 नवबंर को वोट डाले जाएंगे। 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे। वहीं चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। भारतीय चुनाव आयोग ने सोमवार दोपहर को नई दिल्ली में प्रेस वार्ता कर चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है।

एएनआई, तेलंगाना। तेलंगाना राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। भारतीय चुनाव आयोग ने सोमवार दोपहर को नई दिल्ली में प्रेस वार्ता कर चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। तेलंगाना में एक चरण में पूरे राज्य में 30 नवबंर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा में तेलंगाना के अलावा अन्य राज्यों को लेकर भी घोषणा की। उन्होंने चुनावी तारीखों का एलान करते हुए बताया कि मिजोरम में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर को होगा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में होगा। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा। तो वहीं, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा और सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
पांच राज्य विधानसभाओं के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने 40 दिनों में सभी 5 राज्यों का दौरा किया और सभी राजनीतिक दलों, केंद्र और राज्य प्रवर्तन एजेंसियों के साथ चर्चा की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तेलंगाना में कुल मतदाता 3.17 करोड़ है। वहीं सभी चुनावी राज्यों में 940 चेकपोस्ट बनाए गए हैं।
.jpg)
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा से पहले मीडिया संबोधन में कहा कि पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 679 विधानसभा क्षेत्रों में 1.77 लाख मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि 17,734 मॉडल मतदान केंद्र होंगे, 621 मतदान केंद्रों का प्रबंधन PwD कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा, और 8,192 PS पर महिलाएं कमान संभालेंगी।
तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा, सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। साल 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में, बीआरएस 119 में से 88 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और उसका वोट शेयर 47.4 प्रतिशत था। कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। उसका वोट शेयर 28.7 फीसदी था।

.jpg)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।