Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hindi News Today: छत्तीसगढ़ में BJP विधायक दल की बैठक आज, पटना दौरे पर CM नीतीश कुमार से मिलेंगे अमित शाह

    By Mohd FaisalEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 08:06 AM (IST)

    Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक आज होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पटना में आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक होगी। आज पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स नई दिल्ली में शुरू होंगे। एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या-क्या हैं बड़े इवेंट्स।

    Hero Image
    Hindi News Today: छत्तीसगढ़ में BJP विधायक दल की बैठक आज, पटना दौरे पर CM नीतीश से मिलेंगे अमित शाह

    पढ़िए दिन भर के ताजा अपडेट:

    • छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक आज होगी। बैठक के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम मौजूद रहेंगे।
    • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पटना में आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक होगी। इस बैठक में बंगाल, ओडिशा और झारखंड के मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगे।
    • हर साल 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भी आज मानव अधिकार दिवस मनाएगा। देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इसके मुख्य अतिथि होंगे।
    • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज झारखंड आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति बनने के बाद धनखड़ का यह झारखंड राज्य का पहला दौरा है।
    • आज पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स नई दिल्ली में शुरू होंगे। खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन 10 दिसंबर से 17 दिसंबर तक नई दिल्ली में किया जाएगा।

    इन खबरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा रहेगा आज का राशिफल

    राशिफल के अनुसार, यह सप्ताह सभी राशियों के लिए खास होने वाला है। जहां इस सप्ताह कुछ राशियों को करियर में सफलता मिलेगी, तो वहीं कुछ राशियों का परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।

    आज खत्म हो सकता है सीएम के नाम पर सस्पेंस

    छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के पद को लेकर संशय आज खत्म हो जाएगा। भाजपा के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक आज दोपहर 12 बजे होगी। इस बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता का चयन होगा। इसमें पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे।

    पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक आज

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पटना में आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक होगी। इसमें बंगाल, ओडिशा और झारखंड के मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगे। मेजबान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतौर उपाध्यक्ष बैठक में शामिल होंगे।

    मानव अधिकार दिवस आज

    राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग आज मानव अधिकार दिवस मनाएगा। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इसके मुख्य अतिथि होंगे। भारत में 28 सितंबर 1993 को ह्यूमन राइट्स कानून में शामिल किया गया। इसी साल 12 अक्टूबर को National Human Rights Commission का गठन किया गया।

    IIT धनबाद के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे उपराष्ट्रपति

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज झारखंड आएंगे। उपराष्ट्रपति बनने के बाद धनखड़ का यह झारखंड राज्य का पहला दौरा है। अपनी इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति दो प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों को संबोधित करेंगे।

    कोहरे के साथ बढ़ेगी ठंड

    भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 10 और 11 दिसंबर को पांच राज्यों के अलग-अलग इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के एक बयान के अनुसार 10 और 11 दिसंबर को उत्तरी मध्य प्रदेश उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल सिक्किम असम और मेघालय के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

    तीन स्टेडियमों में आयोजित होंगे गेम्स

    आज पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स नई दिल्ली में शुरू होंगे। खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन 10 दिसंबर से 17 दिसंबर तक नई दिल्ली में किया जाएगा। 1350 से अधिक प्रतिभागियों के पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में भाग लेने की उम्मीद है।

    कोहरे की चादर में लिपटे कई इलाके

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में रविवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 330 के पार चला गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 325 आरके पुरम में 345 पंजाबी बाग में 344 और आईटीओ में 324 रहा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से हवा की रफ्तार बढ़ने पर इसमें हल्के सुधार के आसार हैं।

    सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनाएगा फैसला

    सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 370 के संदर्भ में दायर याचिकाओं पर अपना निर्णय सोमवार को सुनाने जा रहा है। फैसला क्या होगा, यह सिर्फ पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ही जानती है। इस बीच पुलिस व प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

    अनुच्छेद 370 पर निर्णय से पहले छावनी में तब्दील घाटी

    प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर तैयारियों में जुटी योगी सरकार

    अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को अविस्मरणीय बनाने के लिए योगी सरकार पूरे देश को राममय बनाने के इंतजाम में जुटी है। प्राण प्रतिष्ठा उत्सव से पहले उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक पूरे देश को रामभक्ति के सूत्र में पिरोने के लिए योगी सरकार रामचरण पादुका यात्रा निकालेगी।

    भारत-तिब्बत फ्रेंडशिप का प्रतीक है फेस्टिवल

    धर्मगुरु दलाईलामा को नोबेल शांति पुरस्कार की याद में तिब्बतियन इंस्टीटयूट ऑफ परफोर्मिंग आर्ट मैक्लोडगंज में दो दिवसीय 27वां अंतरराष्ट्रीय हिमालयन फेस्टिवल आज से शुरू होगा। यह उत्सव भारतीयों व तिब्बतियों के बीच दोस्ती की शुरुआत को चिह्नित करता है।

    18 हजार के करीब पहुंचा मौत का आंकड़ा

    इजरायली सेना ने शनिवार को पूरे गाजा में हवाई और जमीनी हमले किए। इजरायली कार्रवाई में गाजा की सबसे पुरानी ओमरी मस्जिद भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गाजा में दो महीने से जारी युद्ध में अभी तक 17700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

    हुमा ने टीवी शो के लिए लिखी थी किताब की कहानी

    अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने खुद को केवल अभिनय तक सीमित नहीं रखा है। फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने के साथ ही वह लेखिका भी बन गई हैं। उनकी लिखी पहली किताब जेबा: एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो है। खास बात यह है कि इस कहानी को हुमा ने टीवी शो के लिए लिखा था।

    और आखिर में पढ़िए हमारा संपादकीय

    पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों में हिंदी पट्टी के राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा को जो शानदार जीत मिली, वह कई मायनों में इसलिए अप्रत्‍याशित है, क्योंकि चुनाव से कुछ माह पहले तक भाजपा केवल राजस्‍थान में अपनी जीत को लेकर आशवस्त दिख रही थी। चूंकि मध्‍य प्रदेश में सत्‍ता विरोधी लहर थी, इसलिए वहां कांटे की टक्कर मानी जा रही थी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वापसी की संभावनाएं दिख रही थीं।