मुंबई में मुसीबत लेकर आई मानसून की पहली बरसात
महानगर में सोमवार की रात मौसम की पहली तगड़ी बरसात की वजह से मध्य रेलवे की रेल पटरियों पर पानी जमा हो गया । जिसे मंगलवार को लोकल ट्रेन की रफ्तार धीमी ह ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, मुंबई : मुंबई में मानसून की पहली बरसात ने ही मुंबई के लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। रेल पटरी पर जलभराव के कारण मुंबई की लाइफलाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेनें बाधित हुई। दूसरी ओर ओला-उबर के विरोध में टैक्सी यूनियनों ने चक्का जाम कर परेशानी को और बढ़ाने का काम किया। इससे दफ्तर जाने वालों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ेंः देश के आधे हिस्से में छा गया मानसून, दिल्ली में हुई झमाझम बारिश
महानगर में सोमवार की रात मौसम की पहली तगड़ी बरसात हुई। जिसके कारण मध्य रेलवे के विक्रोली, मानखुर्द , विद्याविहार, ठाणे एवं भांडुप स्टेशनों की रेल पटरियों पर पानी जमा हो जाने से लोकल ट्रेनों की गति मंगलवार सुबह से ही धीमी हो गई। इस बीच सर्वाधिक व्यस्त रेलवे स्टेशन दादर पर लंबी दूरी की ट्रेन मांडवी एक्सप्रेस का ओवरहेड वायर टूट जाने से लंबी दूरी की ट्रेनों को फास्ट ट्रैक से स्लो ट्रैक पर लाना पड़ा।
इसके कारण पहले से ही धीमी गति से चल रही मध्य रेलवे की ट्रेनें और धीमी हो गईं। इतना ही नहीं ठाणे और डोंबीवली के बीच एक पहाड़ी सुरंग के पास रेल पटरी पर मलबा गिर जाने से लोकल ट्रेनों का आवागमन और बाधित हो गया। यह मलवा हटाने में रेल प्रशासन को करीब पांच घंटे लग गए।
ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में मानसून की जोरदार दस्तक, जमकर बरसे बदरा
दूसरी ओर ओला एवं उबर जैसी एप आधारित टैक्सी सेवाओं के विरोध में मुंबई की टैक्सी यूनियन ने मंगलवार को चक्का जाम कर आजाद मैदान में धरने का आयोजन किया था। टैक्सी चालकों का यह प्रदर्शन शाम को हिंसक हो उठा, जब उन्होंने दक्षिण मुंबई स्थित आजाद मैदान के बाहर से गुजरनेवाली ओला एवं उबर टैक्सियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
टैक्सी यूनियन के लोगों ने टीवी.चैनलों की भी कुछ गाडि़यों को निशाना बनाया। लोकल ट्रेन बाधित होने के चलते पहले से दिक्कतों का सामना कर रहे नागरिकों को टैक्सी यूनियन की हड़ताल के कारण भी असुविधा का सामना करना पड़ा। सोमवार को भी मुंबईकरों को तब परेशानी का सामना करना पड़ा था, जब पश्चिम रेलवे के माहिम पावर स्टेशन से बैटरी बॉक्स गायब पाया गया। नया बैटरी बॉक्स लाए जाने तक करीब दो घंटे रेल की सेवाएं रुकी रही थीं।
ये भी पढ़ेंः मानसून ने दी दस्तक, बारिश ने बिगाड़ी सड़कों की सूरत
बुंदेलखंड समेत पहाड़ी राज्यों में पहुंचा मानसून
देश में दक्षिण-पश्चिमी मानूसन के आगे बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को यह भयंकर सूखे और गर्मी से तड़प रहे उप्र के बुंदेलखंड क्षेत्र में राहत दे गया। पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों सहित पूरे जम्मू-कश्मीर में भी इसकी आमद हो गई है।
ये भी पढ़ेंः देश के आधे हिस्से में छा गया मानसून, दिल्ली में हुई झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मानसून पहुंच गया है। जबकि पश्चिम उप्र के कुछ हिस्सों में भी इसने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार के बाकी बचे हिस्सों में भी मजबूती के साथ और आगे बढ़ गया है। इससे बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।