मानसून ने दी दस्तक, बारिश ने बिगाड़ी सड़कों की सूरत
भोजपुर। मानसून की पहली बारिश ने शहर के तमाम गली सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है। नगर नि ...और पढ़ें

भोजपुर। मानसून की पहली बारिश ने शहर के तमाम गली सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है। नगर निगम एवं वार्ड पार्षदों द्वारा वार्ड क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई का पोल खुल गया है। आरा के ज्यादातर सड़कों पर नालों का पानी पसर गया है। कूड़े-चकड़े भी जहां-तहां फैल गए है। कई सड़कों पर कचड़ों के सड़ांध बदबू से राहगीरों को आवागमन से जूझना पड़ रहा है।
कहां तक है नगर निगम की भूमिका :
45 वार्डों में बंटे शहर की आबादी लगभग तीन लाख से ज्यादा मानी जाती है। इनमे से दो-तिहाई क्षेत्र पुराने मुहल्लों का है बाकि नई कालोनी, नये मुहल्लों एवं नए-नए टोलें कुछेक वर्षों में बने है। नगर निगम प्रशासन ने प्रत्येक वार्डों के मुहल्ले, कालोनियों एवं टोले के लिए सफाई कर्मियों को दैनिक ड्यूटी लगाई है, जो कूड़े-कचड़ों के उठाव, डोर-टू डोर कूड़ा संग्रह, नाली-नालों की सफाई के अलावे सड़़कों पर झाड़ू लगाने का कार्य प्रतिदिन करते है। इसके लिए वार्डों में जमादार एवं सफाई-निरीक्षक भी तैनात किए गए है।
पहली बारिश ने बिगाड़ी शहर क सुरत :
शहर के रेलवे स्टेशन से अतिव्यस्त शीश महल चौक के अलावे पटले बस स्टैण्ड, शीतल टोला-मोती टोला, शिवगंज से पकड़ी चौक पुरानी पुलिस लाइन से मौलाबाग, नवादा थाना चौक से क्लब रोड़ आदि के मुख्य सड़क हो अथवा ज्यादातर गली-मुहल्लों सड़क पर एक कदम चलना मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा दिक्कतें पैदल राहगीरों को हो रही है। सड़कों पर आते-जाते वाहनों से पकड़ों पर गंदे पानी का छपाक मूड खराब कर दे रहा है। इसके लिए सड़कों पर फैले कूड़े-कचड़े एवं फटे-चिटे गंदे कपड़ों के जल-जमाव के पैरों में चिपटने से लोगों को दो-चार होते देखा जा रहा है।
साफ-सफाई का निराला खेल :
मानसून के अगाज के साथ नगर निगम को शहर के बजबजाते नालों की उड़ाही की ¨चता सताने लगती है। वार्ड पार्षद भी इस योजना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है। उड़ाही के दौरान यदि बारिश हुई तो मुहल्लेवाशियों का दर्द यथावत रह जाता है। यानी नालों का बजबजाना सड़कों पर आ जाता है और नाला के उड़ाही से निकल गया कचड़ा सड़क पर फैलकर कई दिनों तक मुहल्लेवाशियों को जुझने के लिए लाचार करता है। साफ-सफाई का मामला सुर्खियों में चर्चित होता है, लेकिन न तो इससे निगम प्रशासन को कोई फर्क पड़ता है और न वार्ड आयुक्त इसके लिए परेशान मुहल्लेवासियों के दर्द को समझते है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।